थाना भानगढ पुलिस ने पकडी मो0सा0 से 8 पेटी देशी सफेद अवैध शराब, 2 आरोपी गिरप्तार
दिनांक 24.08.21 को जरिये विश्वसनीय मुखबिर के सूचना प्राप्त हुई कि धौर्रा (ललितपुर उ.प्र.) से उमरिया तिगड्डा ग्राम उमरिया तरफ दो व्यक्ति सफेद रंग की अपाचे मोटर साइकिल से अवैध शराब की भारी मात्रा लेकर आ रहे है। जिसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक सागर श्री अतुल सिंह से उचित निर्देशन प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बीना सागर श्री विक्रम सिंह एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय बीना श्री उदयभान बागरी के मार्ग दर्शन में थाना भानगढ पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उमरिया तिगड्डा पर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल क्रं. एमपी 15 एनए 7170 को रोका गया जो उक्त अपाचे मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति बैठे हुए थे, जो प्लास्टिक की बोरी में 08 पेटी सफेद देशी शराब कुल 360 क्वार्टर मात्रा 72 लीटर कीमती 18000 रुपये लिये मिले जिनसे नाम पता पूछा जिन्होने अपना नाम 1. मुन्नु उर्फ मुलायम पिता होरल यादव उम्र 27 साल 2. रितेश पिता महेन्द्र उर्फ बबलू यादव उम्र 23 साल दोनों निवासी ग्राम करोंदा स्टेशन थाना भानगढ होना बताया।
मौका पर विधिवत कार्यवाही कर थाना भानगढ में अप क्रं. 243/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी मुन्नू उर्फ मुलायम यादव थाना का गुंडा बदमाश है तथा आरोपी रितेश यादव थाना के अप.क्रं. 237/21 धारा – 458,327,294,323,506,427 ताहि. में फरार चल रहा था। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बीना पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप.निरी. रवि प्रताप सिंह चौहान , चौकी प्रभारी कंजिया उप निरी. आनंद राय , आर. 1387 छोटेलाल, आर. 1587 ऋषिकेश भदौरिया, आर. 1564 राकेश यादव, आर. 1576 राहुल दोहरे, आर. 1727 विवेक शिवहरे की भूमिका उल्लेखनीय रही है।