स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर स्वच्छता अभियान तथा वृक्षारोपण किया आयोजन
सागर-
आज दिनांक 15 अगस्त 2021 को स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया बुजुर्ग की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई के तत्वाधान में केंद्रीय जेल से रिहा हो रहे 22 कैदियों ने माननीय विधायक श्री प्रदीप लारिया जी के मुख्य आतिथ्य में स्वच्छता अभियान तथा वृक्षारोपण किया |
ज्ञातव्य हो की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ एवं आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के शुभ अवसर पर समूचे प्रदेश में कैदियों को रिहा किया गया है उसी क्रम में सागर से 22 कैदियों को रिहा किया गया है कैदियों को संबोधित करते हए माननीय लारिया जी ने कहा कि शासन ने आप को रिहा किया है अब आपका जीवन परिवार के साथ निरापराध तथा ईश्वर आराधना में व्यतीत होना चाहिए आपका शेष जीवन शांति माय समाज तथा देश को समर्पित होना चाहिए
डॉक्टर जी एस रोहित अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा ने कैदियों के स्वस्थ जीवन उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाई दी तत्पश्चात रिहा हुए कैदियों ने परिसर की सफाई की तथा वृक्षारोपण किया इस अवसर पर एनएसएस के 40 स्वयंसेक, महाविद्यालय का समस्त स्टाफ, व विशिष्ट अतिथि केंद्रीय जेल अधीक्षक श्री संतोष सोलंकी जी, केंद्रीय जेल उप अधीक्षक श्री नागेंद्र सिंह चौधरी , डॉ अमर कमार जैन मंडल अध्यक्ष श्री कपिल कशवाहा ,विवेक सक्सेना ,बलवंत सिंह ठाकर गोकल सिंह ठाकर आर्दि भाजपा अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे |
कार्यक्रम का संचालन | NSS कार्यक्रम अधिकारी सी आर सी प्रजापति ने किया तथा आभार डॉ ए सी जैन प्रभारी
प्राचार्य ने माना।
प्रभारी प्राचार्य

