राष्ट्रीय सदभावना दिवस के अवसर पर नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारी कर्मचारियों ने देश की भावनात्मक एकता और सदभावना की शपथ लीः
सागर
20 अगस्त राष्ट्रीय सदभावना दिवस के अवसर पर शासन के निर्देशानुसार अवकाश होने के कारण एक दिन पूर्व नगर निगम सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे नगर निगम उपायुक्त (वित्त) श्री के.पी.श्रीवास्तव ने नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारी एवं कर्मचारियों को सद्भावना एवं देश की भावनात्मक एकता की शपथ दिलायी।
जिसमें कर्मचारियों ने शपथ ली कि जाति, संप्रदाय, क्षेत्र धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किये बिना सभी भारत वासियों की भावनात्मक, एकता और सदभावना के लिये कार्य करेंगे, हिंसा का सहारा लिये बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक, माध्यमों से सुलझायेंगे।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त साजिदा कुरैशी, मनीष परते, कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, श्री रमेश चौधरी, उपयंत्री महादेव सोनी, दीपक श्रीवास्तव, संयम चतुर्वेदी, राजसिंह राजपूत, राजस्व अधिकारी श्री बृजेश तिवारी, कार्यालय अधीक्षक श्री आर.बी.जोशी, श्री राजेन्द्र सेन, श्री कुलदीप बाल्मीकि, अनुरूद्व चांचोदिया, शशांक रावत, रज्जन करोसिया, देवकुमार चौबे, रस्मार्ट सिटी से अनिल शर्मा, रजत गुप्ता, अभिषेक राजपूत, हर्ष केशरवानी, परवेन्द्र चंद्र केशवानी, राघव शर्मा, राहुल कुर्मी, कौशलेन्द्र तोमर, परवेश राठौर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
जनसंपर्क प्रभारी
नगर पालिक निगम सागर