बिजली विभाग की मनमानी बिलों की होली जलाकर किया काँग्रेस ने उग्र प्रदर्शन
सागर-
प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बिजली बिलों के नाम पर आम जनता के साथ खुली लूट शोषण और अत्याचारों के खिलाफ जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने आज गुरुवार को बिजली दफ्तर को घेर कर बिजली बिलों की होली जलाई। इसके पहले सभी कांग्रेसजनो ने रामाश्रम होटल बस स्टैंड के पास इकट्ठे होकर तीन मडिया के पास बिजली दफ्तर तक पैदल मार्च कर बिजली कंपनी की मनमानी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।
कांग्रेस द्वारा किए गए इस विरोध प्रदर्शन को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा बिजली कंपनियों के माध्यम से गरीब मजदूर और मध्यम तबके को भारी-भरकम बिल भेज कर वसूली की जा रही है। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार द्वारा 100 यूनिट तक 1 रू प्रति यूनिट की दर से शुरू की गई इंदिरा ज्योति योजना को बंद कर हजारों रुपए की बिल वसूली की जा रही है। कोविड संक्रमण के चलते लॉक डाउन के दौरान कारोबार और रोजगार बंद रहने के बावजूद इस अवधि में भी फिक्स चार्ज और विभिन्न शुल्क के नाम पर हजारों रुपए की जबरन वसूली की गई है। बिल भरने में अक्षम गरीब मजदूर वर्ग की जबरन बिजली काट कर उन्हे अंधेरे में धकेला जा रहा है।जबकि अटल पार्क के ठेकदारों समेत बड़े लोगों को लाखों रुपए के बिजली बिल की वसूली में छूट देकर उन्हें फायदा पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार और बिजली कंपनी की इस नीति का विरोध कर इसे बंद करने की मांग करती है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं सागर संभाग के प्रभारी डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि भाजपा सरकार द्वारा बिजली बिलों के नाम पर की जा रही भारी भरकम लूट के खिलाफ गुरुवार 5 अगस्त को पूरे प्रदेश में एक साथ प्रांत व्यापी विरोध प्रदर्शन कर बिजली दफ्तरों के सामने प्रदर्शन कर प्रदेश की साढ़े 7 करोड़ जनता के साथ मनमानी और लूट बंद करने की मांग की गई है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी के निर्देश पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के नेतृत्व में किए गए इस प्रदर्शन के लिए बारिश के बावजूद भारी संख्या में उपस्थित कांग्रेसजनों ने गाजे बाजे के साथ हाथों में तिरंगे लहराते हुए भारी नारेबाजी के बीच पैदल मार्च किया। कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता सिंटू कटारे के नेतृत्व में दोपहिया वाहनों पर सवार होकर रैली के रूप में प्रदर्शन में शामिल हुए। बस स्टैंड से तीन मढिया होते हुए कांग्रेसजनों ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बिजली दफ्तर के गेट पर पहुंच कर भारी नारेबाजी की। बिजली दफ्तर के अंदर घुसने की कोशिश में पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच कई बार धक्का मुक्की और झड़प भी हुई।
शहर जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित उक्त प्रांत व्यापी विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक सुनील जैन वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं पीसीसी सदस्य डॉ संदीप सबलोक पप्पू गुप्ता सिंटू कटारे शरद पुरोहित महेश जाटव भैयन पटेल राजाराम सरवैया रामकुमार पचौरी लक्ष्मीनारायण सोनकिया दीनदयाल तिवारी रफीक गनी जितेंद्र रोहन रमाकांत यादव गोर्वधन रैकवार राजकुमार पचौरी सुरेंद्र सुहाने मुकुल पुरोहित कल्लू पटेल रूपनारायण तोता यादव निखिल चौकसे कार्तिकेय रोहण सौरभ खटीक नितिन पचौरी चमन इम्तियाज अंसारी आदिल राईन शुभम उपाध्याय अतुल नेमा फिरदोष कुरेशी बिल्ली रजक आनंद हेला अनुराग जोसेफ अलीम खान तज्जू सुनील पावा अनिल दक्ष जितेंद्र चौधरी ताहिर खान जमना प्रसाद सोनी लीलाधर सूर्यवंशी चैतन्य पांडे डॉ सीबी तिवारी अजय अहिरवार लक्ष्मी अहिरवार रजिया खान किरण सोनी रंजीता राणा अनिता मिश्रा पुष्पा रैकवार मीरा बाई उर्मिला बाई कुंदन जाट धर्मेंद्र चौधरी नरेंद्र मिश्रा हनीफ ठेकेदार रोहित मांडले रजनीश ठाकुर जमीर गब्बर पठान रवि केसरी साजिद राइन सुल्तान कुरेशी सूरज नागराज रोहित मांडले राम करोसिया रोहित वाल्मिकी अल्केश अकबर राइन अभिषेक तिवारी सिकंदर राइन अभिषेक अहिरवार फैजान लाला परवेज खान आशु लाला अरविंद मिश्रा मोनू दुबे अनु रजक नीलेश चौबे आमिर खान नईम खान समीर खान नवीन खटीक सुभाष घारू पप्पू घारू आसिफ भाई आशीष जोसेफ सुजीत भाई मुन्ना यादव शरीफ खान बलराम रैकवार राजेश चौरसिया राजेश कोरी दुलीचंद सकवार गोपाल प्रजापति जगदीश साहू विनोद कोरी संजय सराफ नेतराम जाटव देवेंद्र लखन पटेल विनोद कोरी अवधेश तोमर शैलेंद्र तोमर आनंद तोमर राहुल व्यास हेमराज रजक मिथुन धारू बृजेश पाठक निक्की यादव अंकुर गौतम नितेश साहू रामगोपाल यादव गौरव भूषण रितेश साहू तरुण ठाकुर अभिषेक पाठक मिथुन धारू परवेज खान राजेश बाल्मीकि दिनेश बाल्मीकि जुनेद अंसारी फैसल कुरेशी पहाद कुरैशी शिवम दुबे राम किशन साहू अनिल सैनी मयंक गुप्ता तौफीक खान रमेश कुमार रविशंकर मिश्रा शानू अरशद कुरैशी इरफान कुरैशी शाहबाज कुरेशी अनुज ठाकुर महेंद्र पटेल महेंद्र घोसी आमिर खान उमेश चौरसिया समेत वरिष्ठ नेताओं स्थानीय प्रदेश पदाधिकारियों जिला ब्लाक मंडलम व सेक्टर कमेटियों पूर्व पार्षदों सेवादल युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस एनएसयूआई सभी विभाग प्रकोष्ठ व समितियों के पदाधिकारियों तथा आम जनता ने सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शन में उपस्थित होकर सरकार की जनविरोधी नीतियों का तीखा विरोध दर्ज कराया