29 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री जी वर्चुअल के माध्यम से सिंगल क्लिक कर पी.एम.स्वनिधि के पात्र हितग्राहियों के खातों में राशि हस्तांतरित करेंगे-निगम कमिश्नर
सागर-
निगम आयुक्त आरपी अहिरवार ने बताया कि मप्र शासन के मान.मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा 29 अगस्त को दोपहर 1 बजे वर्चुअल के माध्यम से पी.एम.स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को 10 हजार तथा 20 हजार रुपये का ऋण वितरण तथा पी.एम.स्वनिधि के चिन्हित हितग्राहियों से मान.मुख्यमंत्री जी संवाद करेंगे आगे उन्होंने बताया कि
मान.मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन के सीधा प्रसारण देखने एवं सुनने हेतु नगर निगम द्वारा विश्वविद्यालय रोड़ स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में एल.ई.डी.लगाकर व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम अपरान्ह 1 बजे से प्रारंभ होगा इसके पूर्व प्रातः 11 बजे से स्थानीय स्तर पर लाभ वितरण एवं जनप्रतिनिधियों का उद्बोधन होगा।
कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री, मान.श्री भूपेन्द्रसिंह जी, मान.मंत्रीगण, मान.सांसद, मान. विधायकगण, मान.नगर निगम के पूर्व महापौर एवं अध्यक्ष तथा समस्त जनप्रतिनिधिगण एवं अन्य सम्मानित नागरिकगण तथा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को आमंत्रित किया गया है। साथ ही कार्यक्रम में अशासकीय संगठनों के प्रतिनिधि एवं बैंकर्स को भी आमंत्रित किया गया है।