विकास में दलगत भावना से ऊपर उठकर सबके साथ की जरूरतः भूपेन्द्र सिंह

विकास में दलगत भावना से ऊपर उठकर सबके साथ की जरूरतः भूपेन्द्र सिंह
खुरई में बलराम यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ली भाजपा की सदस्यता

सागर-

मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के नागरिक अभिनंदन समारोह में ब्लाक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, पार्षद बलराम यादव, समाजसेवी बाबी चांवला, राहुल असाटी सहित सैकड़ों कांग्रेसियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि यह सभी जन खुरई विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्याें से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए हैं। यह स्वागत योग्य है, क्योंकि विकास कार्याें में दलगत भावना से ऊपर उठकर सबके साथ की जरूरत है।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि, सब लोग आज विकास के कारण भाजपा में आये हैं। भाजपा को ऐसे लोगों की जरूरत है। क्योंकि इनका कोई स्वार्थ नहीं है। उन्होंने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र के विशाल परिवार की सेवा करना ही उनका लक्ष्य है। ईश्वर ने उन्हें यह अवसर दिया और आपने मुझे चुनकर इस स्थान तक पहुंचाया। अपना हाथ यश में लगा रहे, ईश्वर ऐसी शक्ति प्रदान करे। मैं खुरई विधानसभा क्षेत्र के सभी जनों से आव्हान करता हूं कि क्षेत्र के विकास हेतु दलगत राजनीति से ऊपर उठकर साथ आयें। क्योंकि अगर क्षेत्र में समृद्धि और सम्पन्नता आएगी, तो उसका लाभ सभी को मिलेगा। यह सब क्षेत्र के विकास से ही संभव हो सकता है।
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि अगर विकास नहीं होगा तो शांति और सम्पन्नता कैसे आएगी। इसलिए हमारी प्राथमिकता विकास होना चाहिए। अगर विकास में कहीं कोई कमी आ रही है तो आधी रात में फोन लगाकर आप बता सकतें हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के समय खुरई का कृषि महाविद्यालय छिंदवाड़ा चला गया। गरीब जनता के कल्याण की तमाम योजनाओं को बंद कर दिया गया। अब भाजपा की सरकार है। कृषि महाविद्यालय वापस खुरई आ गया है। जन कल्याण की सभी योजनाएं फिर से शुरू हो गई हैं। क्योंकि इन योजनाओं से गरीब का भला होता है।
मंत्री श्री सिंह ने खुरई में तहसीली, रेस्ट हाउस की जगह बस स्टेण्ड, पुरानी अस्पताल की जगह काम्पलेक्स, नगर पालिका का नया भवन, नगर पालिका बिल्डिंग में आधुनिक वाचनालय, आबकारी की जगह का हस्तांतरण, अस्पताल मंे स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आने वाले डेढ़ साल में आप सबके सहयोग से खुरई को नंबर-वन पर लाकर रहेंगे। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि आज बलराम यादव और भाई बाबी चावला सहित जितने भी भाई बन्धु भाजपा में आये हैं, उन्हें यहां पूरा सम्मान मिलेगा। कांग्रेस से ज्यादा सम्मान भाजपा में मिलेगा। हम सब मिलकर खुरई को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।

मीडिया कार्यालय/समाचार क्रमांक-2
21/08/2021

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top