एनसीसी कैडेटों ने ढाना में उपकरण एवं हथियार प्रदर्षनी में भाग लिया
सागर-
एनसीसी ग्रुप मुख्यालय सागर द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में समस्त ग्रुप के एनसीसी कैडेटों ने मिल्ट्री स्टेषन ढाना में उपकरण और हथियार की प्रदर्षनी में भाग लिया।
प्रदर्षनी में कैडेटों को आधुनिक हथियार और उपकरण दिखाये गए और फौज में व्यवसाय के अवसरों के बारे में जानकारी दी गई। जिससे सभी एनसीसी कैडेट मार्गदर्षित एवं प्रोत्साहित हुए। जिसमें एनसीसी के 2 अधिकारी, पीआई स्टाफ के 4, और 49 एनसीसी कैडेट शामिल हुए।