नगर निगम आयुक्त ने सी.एम.हेल्पलाईन की शिकायतों की समीक्षा बैठक ली
शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक समय-सीमा में शीघ्र निराकरण करने के दिये निर्देश
सागर-
नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने निगम की समस्त शाखाओं में लंबित सी.एम.हेल्पलाईन से प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुये समस्त विभाग प्रभारियों को शिकायतों के त्वरित संतुष्टि पूर्वक समय सीमा में शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।
निगमायुक्त ने सभी विभाग प्रमुखों को सी.एम.हेल्प लाईन से प्राप्त शिकायतों को संबंधित शिकायतकर्ता से संपर्क कर संतुष्टि पूर्वक निराकरण कराने के निर्देश देते हुये कहा कि विभाग प्रभारी अपने विभाग से संबंधित शिकायतों की स्वयं मॉनीटिरिंग करें और संबंधित क्षेत्रीय निरीक्षक एवं संबंधित वार्ड के इंजीनियर के साथ मौके पर पहुॅचकर शिकायत कर्ता से चर्चा करें ताकि शिकायत का समय सीमा में निराकरण हो सकें, इस कार्य में अगर कोई विभाग प्रभारी द्वारा लापरवाही बरतेगा तो संबंधित के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी।
बैठक सहायक आयुक्त वित्त के.पी.श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त मनीष परते, कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, सहायक यंत्री संजय तिवारी, राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी, उपयंत्री दिनकर शर्मा, रामाधार तिवारी, राजकुमार साहू, राजसिंह राजपूत, संयम चतुर्वेदी, महादेव सोनी, आयुषी श्रीवास्तव, श्रीमति जयालक्ष्मी श्रीवास्तव, जोन प्रभारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।