निगमायुक्त ने टीकाकरण की तैयारियों को लेकर ली अधिकारियों की बैठक
25 एवं 26 अगस्त को आयोजित महा वैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत नगर में 30 केन्द्रों एवं 1 ड्राइव वैक्सीनेशन सेंटर पर लगायी जायेगी वैक्सीन
सागर
म.प्र.शासन के मुख्यमंत्री मान.शिवराजसिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजना म.प्र.में शत-प्रतिशत बैक्सीनेशन के परिप्रेक्ष्य मंे 25 एवं 26 अगस्त को वैक्सीनेशन महा अभियान के अंतर्गत नगर में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करने के संबंध में कलेक्टर दीपकसिंह के निर्देशानुसार नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने निगम अधिकारियों, महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एम.एम.यू., आर.आर.टी.सहित अन्य अधिकारियों की बैठक लेकर इसकी तैयारियों को लेकर चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में निगमायुक्त अहिरवार ने बताया कि नगर के लगभग 30 स्थानों पर वैक्सीनेशन केन्द्र स्थापित किये जा रहे है साथ ही एक ड्राइव वैक्सीनेशन सेंटर भी बनाया जा रहा है जिसमें चार पहिया के साथ-साथ दो पहिया वाहन पर आने वाले व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया जायेगा। प्रत्येक वैक्सीनेशन सेंटर पर कोविडशील्ड का प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज लगाने के लिये अलग-अलग व्यवस्था की गई है जिससे अव्यवस्था ना फैले और समय पर सभी व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया जा सकें, उन्होनें कहा कि प्रत्येक सेंटरों पर दो वैक्सीनेटर, दो कम्प्यूटर आपरेटर के साथ करसंगा्रहक, सफाई दरोगा, ऑगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका, शिक्षको की ड्यिूटी लगायी जा रही है जो इस वैक्सीनेशन कार्य में सहायता करेंगें।
वैक्सीनेशन सेंटरों पर समसस्त नियुक्त किये गये कर्मचारी प्रातः 8 बजे केन्द्र पर पहुॅचें और केन्द्र पर समस्त व्यवस्थायें कर प्रातः 9 बजे से वेक्सीनेशन का कार्य प्रांरभ होगा जो सायं तक चलेगा। वेक्सीनेशन सेंटर पर टीकाकरण हेतु आने वाले लोगों चिन्हित कर उन्हें लाने हेतु वार्ड संकट प्रबंधन समिति के अलावा, संबंधित वार्ड का करसंग्राहक, सफाई दरोगा, ऑगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की बैठक कर सूची तैयार की जावे और लोगों को 25 एवं 26 अगस्त को वैक्सीनेशन लगवाने हेतु घर-घर जाकर पीले चावल देकर आमंत्रित किया जाय इस कार्य की निगरानी हेतु प्रत्येक 5 वार्ड में एक सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है जो संपूर्ण तैयारियों की निगरानी करेंगे।
इसके अलावा उन्होने प्रत्येक सेंटर पर तुरंत साफ सफाई, चूना आदि की लाईन डालने एवं आवष्यकता अनुसार फर्नीचर आदि की व्यवस्था करने के भी निर्देश संबंधितों को दिये है साथ ही सेंटर पर सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने हेतु वार्ड संकट प्रबंधन समिति के सदस्यों से सहयोग करने को कहा है।
ड्राइव वैक्सीनेशन के अंतर्गत पूर्व से भी वैक्सीनेशन का स्लॉट पंजीयन करा सकते है अन्यथा सेंटर भी पंजीयन की व्यवस्था रहेगी।
बैठक में निगम उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे, सहायक आयुक्त श्रीमति साजिदा कुरैशी,डॉ.विपिन खटीक, महिला बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी शहरी-1 श्रीमति सोनम नामदेव, अनिल शर्मा, बृजेष तिवारी, उपयंत्री दीपक श्रीवास्तव, एन.यू.एल.एम.सिटी मैनेजर सचिन मसीह, विक्रम जैन, स्वच्छता निरीक्षक विकास गुरू, शशांक रावत, गंधर्व सिंह, अनिरूद्व चांचोदिया, आशुतोष सोलंकी सहित शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
जनसंपर्क प्रभारी
नगर पालिक निगम सागर