निगमायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मेनपानी एवं कनेरादेव में निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया

0
53

निगमायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मेनपानी एवं कनेरादेव में निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया

पेयजल, विद्युत एवं अधोसंरचना अंतर्गत शेष कार्यो को पूर्ण करने के दिये निर्देश

सागर-

 नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने निगम इंजीनियिर निर्माण एंजेसी के अधिकारियों के साथ मेनपानी एवं कनेरा देव में प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत बनाये जा रहे आवास निर्माण कार्यो का स्थल निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने मेनपानी पहुॅचकर आवासों तक पहुॅच मार्ग को पक्का करने के निर्देश दिये ताकि आवासों तक आसानी से तक पहुॅचा जा सकें यहॉ बने 504 मकानों में विद्युतीकरण और पेयजल एवं अधोसंरचना अंतर्गत शेष कार्य को पूर्ण कराने की व्यवस्था शीघ्र करने के निर्देश दिये इसलिये कार्यो में तेजी लायी जाय साथ ही समस्त ब्लाकों पर नम्बरिंग की जाय इसके अलावा प्लानटेंशन, पार्क, नाली, मुख्य द्वार निर्माण कार्य का भी कार्य शीघ्र किया जाय ताकि आवासों को आंवटित करने की कार्यवाही की जा सकें।

इसके पश्चात् निगमायुक्त ने कनेरादेव स्थित आवासों के निर्माण कार्यो को देखा जहॉ पेयजल, विद्युत आदि सहित अधोसंरचना के शेष कार्यो को शीघ्र करने के निर्देश संबधित एंजेसी को दिये इन आवाासों में पेयजल हेतु निगम द्वारा राजघाट लाईन से 200 एम.एम.की पाईप लाईन डाली जा चुकी है लेकिन टंकी का कार्य निर्माणाधीन होने के कारण अभी लाईन चालू नहीं की गई साथ ही विद्युत व्यवस्था करना शेष है जबकि 475 मकान बनकर तैयार हो चुके है इसलिये पेयजल एवं विद्युत की व्यवस्था शीघ्र करने के निर्देश दिये है कि ताकि बने हुये 475 मकानों को संबंधित हितग्राहियों को आवंटित करने की कार्यवाही हो सकें।

निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, सहायक यंत्री संजय तिवारी, उपयंत्री दिनकर शर्मा, राजकुमार साहू, राजसिंह राजपूत, अकील खान निर्माण एंजेसी के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here