नगर निगम आयुक्त ने पी.टी.सी.ग्राउण्ड पर बनाये गये ड्राईविंग इन वैक्सीनेशन केन्द्र का निरीक्षण किया
सागर
नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने पी.टी.सी.ग्राउण्ड में बनाये गये ड्राइविंग इन वैक्सीनेशन केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रथम एवं द्वितीय डोज हेतु अलग-अलग बनाये गये केन्द्रांे पर फ्लेक्स लगाने साथ ही प्रवेश द्वार पर भी फ्लेक्स लगाने के निर्देश दिये ताकि वाहन चालको को वैक्सीनेशन कराने हेतु किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो साथ ही केन्द्र पर टीकाकरण के पश्चात् नागरिेकों को 30 मिनिट तक बैठने हेतु अलग से टेंट लगाने के निर्देश दिये तथा केन्द्र पर साफ सफाई, चूना की लाईन सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सायं तक ही पूरे करने के निर्देश संबंधितों को दिये।
निरीक्षण के दौरान निगम उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे, सहायक आयुक्त मनीष परते, डॉ. विपिन खटीक, राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी, क्षेत्रीय निरीक्षक अनुरूद्व चांचोदिय सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
जनसंपर्क प्रभारी
नगर पालिक निगम सागर