पाकिस्तान जेल में बंद मप्र के सागर जिले का एक व्यक्ति होगा सागर पुलिस अधीक्षक की पहल पर करीब 20 साल बाद रिहा किया जाएगा
मामला मप्र के सागर का जब प्रह्लाद सिंह राजपूत ( भाई वीरसिंह राजपूत पिता फुंदी लाल राजपूत ग्राम खामखेड़ा गौरझामर तहसील देवरी जिला सागर )
ट्रेन से बैठकर बॉर्डर पर पहुच गया फिर बॉर्डर पार चला गया था जिसको पाकिस्तान आर्मी में संदेह के चलते पकड़ लिया था तब से अब तक प्रह्लाद पाकिस्तान की जेल में बंद है मामला 2014 का कब एक अखबार में प्रह्लाद राजपूत की फ़ोटो और जानकारी छपी थी परिजनों ने यह देख जिला पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई मामला आया गया हो गया पर विगत वर्ष से इस मुहिम में जिला पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने मामला संज्ञान में लिया और मप्र के पुलिस मुख्यालय जानकारी भेजी मुख्यालय ने उक्त जानकारी भारत सरकार के विदेश मंत्रालय भेजी उसको बाद बताया गया की विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के दूतावास को सारी डिटेल्स भेजी प्रक्रिया चलते चलते अब खबर आ रही है कि जल्द ही पहलाद की रिहाई का रास्ता खुल गया हैं जो कि किसी अन्य नाम से पाकिस्तान जेल में बंद हैं
पूरा मामला– पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह की पहल पर गौरझामर के खामखेड़ा गांव निवासी प्रहलाद सिंह को अपने वतन लाया जाएगा। लंबे समय से अपने बेटे का इंतजार कर रहे परिजनों की आंखों में खुशी के आसू है और एसपी की तारीफें करते दिख रहे हैं।
मिनिस्टरी ऑफ एस्टर्नल एफेयर्स द्वारा जारी किए गए पत्र में बीएसएफ को भी सूूचित कर दिया गया है। पाकिस्तान में इंडियन एम्बेसरी से सूचना है कि बाघा अटारी बॉर्डर से 30 अगस्त को प्रहलाद को इंडिया भेजा जाएगा।
वहीं दूसरी ओर सजा काटकर अब्बास जा रहा पाकिस्तान
एक तरफ जहां प्रहलाद वापिस वतन वापिसी करेगा वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान का जासूस 15 साल बाद अब वापस देश जाएगा। जासूस अब्बास अली खान को लेकर ग्वालियर पुलिस अटारी बॉर्डर के लिए रवाना हुई है।
बता दें कि जासूस अब्बास अली खान को पुलिस ने 13 मार्च 2006 में गिरफ्तार किया था। वहीं जांच में पता चला कि अब्बास ग्वालियर में नाम बदल कर रह रहा था। पकड़े जाने के बाद अब्बास अली से सैन्य ठिकानों के 58 दस्तावेज बरामद किए। प्रमुख नक्शे, फर्जी वोटर कार्ड, सिम कार्ड पुलिस ने बरामद किया गया था। जिसके बाद उसे कोर्ट ने सजा सुनाई। वहीं अब सजा पूरी होने के बाद उसे पाकिस्तान भेजा जा रहा है। कोरोना के चलते पाकिस्तान भेजने में देर हुई पर अब स्थिति सामान्य होने के बाद आज अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान भेजा जाएगा ।
ख़बर गजेंद्र ठाकुर -9302303212