विकासखंड स्तर पर करें टीकाकरण प्रगति की मॉनिटरिंग
आगामी कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस को लेकर कलेक्टर ने की समीक्षा
सागर
आगामी 23 अगस्त को होने वाली कलेक्टर कमिश्नर कांफ्रेंस के संबंध में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने समस्त विभाग प्रमुखों के साथ बिंदुवार एजेंडा पर समीक्षा की। सर्वप्रथम उन्होंने विगत 10 मार्च 2021 को संपन्न हुई बैठक के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा की।
उन्होंने, ऑगनबाडियों में पोषण आहार एवं पूरक पोषण आहार का वितरण, कुपोषण से मुक्ति के लिए अपनाई गई रणनीति के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी ली।उन्होंने कहा कि, स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग का अमला कुपोषण तथा शिशु स्वास्थ्य के लिए समन्वित कार्ययोजना बनाकर कार्य करें।
उन्होंने खनिज माफियाओं, भू माफियाओं, मिलावट से मुक्ति अभियान तथा अतिक्रमण के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि माफियाओं के विरुद्ध संपूर्ण मध्यप्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान माफियाओं के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। आगामी कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में भी यह मुद्दा प्राथमिकता से लिया जाएगा।
कलेक्टर श्री सिंह ने कोविड टीकाकरण की प्रगति की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के प्रथम डोज के साथ साथ द्वितीय डोज पर भी विशेष ध्यान दिया जाए और इसकी मॉनिटरिंग विकासखंड स्तर पर की जाए। सभी एसडीएम स्वयं इस पर निगरानी रखें तथा द्वितीय डोज के लिए पात्र व्यक्तियों को वैक्सीन पर्ची बंटवा कर उनका टीकाकरण कराएं।
इस अवसर पर एडीएम श्री अखिलेश जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले, संयुक्त कलेक्टर श्री आदित्य शर्मा, नवागत संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, एडिशनल एसपी श्री विक्रम सिंह सहित विभाग प्रमुख उपस्थित थे।