आत्मविश्वास एवं दृढ़ संकल्प अपने मुकाम तक पहुंचाता है -कलेक्टर सिंह
मार्गदर्शी कक्षाओं का शुभारंभ हुआ उत्कृष्ट विद्यालय में’
सागर –
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में पैसा बाधा नहीं बनेगा एवं आत्मविश्वास एवं दृढ़ संकल्प अपने मुकाम तक अवश्य ही पहुंचाता है ।उक्त विचार कलेक्टर दीपक सिंह ने स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नीट एवं जेईई की निशुल्क मार्गदर्शी कक्षाएं के शुभारंभ अवसर पर स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय के स्टूडियो में व्यक्त किये। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अजब सिंह ठाकुर उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य आरके वैद्य ,मनीष नेमा सहित मार्गदर्शी शिक्षक मौजूद थे ।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि मार्गदर्शी कक्षाएं उन प्रतिभावान छात्र छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण होगी जो कि अपनी पारिवारिक स्थिति के चलते जिले से बाहर कोचिंग संस्थानों में प्रवेश नहीं ले पाते ।उन्होंने कहा कि यह कोचिंग जिले के बच्चों के लिए कारगर सिद्ध होगी और मैं आशा करता हूं कि जब जेईई एव नीट का परीक्षा परिणाम आए तो उसमें सागर के प्रतियोगी बच्चों का नाम सर्वाधिक हो ।
उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी निरंतर इसकी मॉनिटरिंग करेंगे और जो भी आवश्यकता महसूस होती हो उसकी जानकारी तत्काल प्रस्तुत की जावे ।
उन्होंने कहा कि मार्गदर्शी कक्षाओं एवं प्रतियोगी बच्चों के लिए पैसा बाधा नहीं बनना चाहिए।
कलेक्टर दीपक सिंह ने कहा कि कि जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शी कक्षाओं हेतु उत्कृष्ट विद्यालय में बनाए गए स्टूडियो के माध्यम से बरचुली कान्फ्रेंस के माध्यम से प्रतिदिन कक्षाओं के माध्यम से शैक्षणिक कार्य कराया जाएगा
उन्होंने कहा कि यह मार्गदर्शी कक्षाओं में नीट डॉक्टर की प्रतियोगी परीक्षा एवं आईआईटी इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जो विद्यार्थी अपनी तैयारी में लगे हुए हैं उनको निशुल्क एवं उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा निशुल्क सागर में ही मिल सके जिसके लिए यह मार्गदर्शी कक्षाएं आज से प्रारंभ की गई।
जिला शिक्षा अधिकारी अजब सिंह ठाकुर ने कहा कि मार्गदर्शी शिक्षकों के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं । उन्होंने बताया कि शीघ्र ही कक्षा 11 के विद्यार्थियों को भी मार्गदर्शी कक्षाओं के माध्यम से तैयारी कराई जाएगी।
उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य आर के वैद्य ने बताया कि चयनित 100 विद्यार्थी जीईई के लिए एवं 100 विद्यार्थी नीट प्रतियोगी परीक्षा के लिए चयनित किए गए। इन 200 विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक अध्यापन कराने के लिए जिले की विभिन्न विद्यालयों से शिक्षकों के भी आवेदन प्राप्त किए गए थे जिनमें से 10 शिक्षकों का चयन किया गया चयन 10 शिक्षकों द्वारा प्रतिदिन उत्कृष्ट विद्यालय में स्थापित स्टूडियो के माध्यम से मार्गदर्शी कक्षाओं को संचालित करेंगे । उन्होंने बताया कि इसमें प्रतिदिन एक घंटे नीट की कक्षा एवं 1 घंटे जीईई की कक्षाएं संचालित होगी जोकि पूर्णता वरचुलि होगी।
जिला शिक्षा अधिकारी अजब सिंह ठाकुर ने बताया कि मार्गदर्शी कक्षाओं में चयनित शिक्षकों में राजू तिवारी, जे के जैन निर्भय पटेल, अरविंद गोस्वामी, संतोष चौरसिया, शैलेंद्र राजपूत, श्रीमती मधु चौरसिया ,प्रकाश सोमगड़े आदि शिक्षक द्वारा प्रतिदिन ऑनलाइन वर्चअली कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक एक घंटे की क्लास मैं अपना मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।