विधायक शैलेंद्र जैन ने अधिकारियों के साथ किया मंडी परिसर का निरीक्षण

सागर की सब्जी मंडी को बनाएंगे प्रदेश की आदर्श मंडी – शैलेंद्र जैन
विधायक शैलेंद्र जैन ने सागर की सब्जी मंडी को आदर्श मंडी बनाने के उद्देश्य से मंडी प्रशासक एसडीएम पवन बारिया एवं नगर निगम उपायुक्त प्रणय कमल खरे के साथ मंडी परिषर का निरीक्षण किया।
विधायक जैन ने बताया कि सागर की सब्जी मंडी प्रदेश की पहली ऐसी मंडी होगी और सागर प्रदेश का पहला ऐसा शहर होगा जहां फुटकर सब्जी एवं फल व्यापारियों को मंडी परिसर में निशुल्क दुकानें उपलब्ध कराई जाएंगी।
उन्होंने बताया कि अभी हम अपना एक ब्लॉक 31 अगस्त तक पूर्ण कर लेंगे और उसमें लगभग 125 दुकानदारों को निशुल्क रूप से शिफ्ट कर सकेंगे यह हमारा प्रथम चरण होगा जहां हम शहर के पंजीकृत हाथ ठेला वालों को शिफ्ट करेंगे इसके बाद दूसरा ब्लॉक तैयार होने पर शेष बचे हुए हाथ ठेला वालों को विस्थापित किया जाएगा,इसके साथ ही फल विक्रेताओं को भी चिन्हित कर लिया गया है उन्हें भी सब्जी मंडी में निश्चित स्थान पर विस्थापित दिया जाएगा।
उन्होंने एसडीएम एवं मंडी सचिव को निर्देशित किया कि मंडी में बने हुए शेडों को तुरंत अतिक्रमण से मुक्त किया जाए ताकि यहां पर व्यवस्थित रूप से सब्जी विक्रेताओं को स्थापित किया जा सके, अभी पूरी मंडी में बिखरे हुए रूप से लोग विक्रय का कार्य करते हैं जिससे अव्यवस्था फैलती है और पूरी मंडी में लोगों को परेशानी होती है उन्होंने कहा कि हमें यह व्यवस्था बनानी होगी एक परिवार के एक व्यक्ति को स्थान आरक्षित किया जाए और जब लगभग पूरे परिवार हो जाएं तब हम परिवार के दूसरे व्यक्ति को स्थान दे पाएंगे उन्होंने मंडी में सफाई व्यवस्था के लिए ई टेंडरिंग करने के निर्देश दिए ताकि सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो।
प्रकाश व्यवस्था और पेयजल व्यवस्था के लिए भी निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि मंडी परिसर में कोई भी व्यवस्थित टायलेट नहीं है हम स्मार्ट सिटी के माध्यम से यहां एक स्मार्ट टॉयलेट का निर्माण करेंगे ताकि लोगों को सुविधा प्राप्त हो सके।
इस दौरान मंडी प्रशासक व एसडीएम पवन बारिया नगर निगम उपायुक्त प्रणय कमल खरे, शैलेश केसरवानी,अजमेरी राइन्न उपस्थित थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top