विधायक लारिया ने शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया में किया वृक्षारोपण
केन्द्रीय जेल सागर से रिहा हुये 22 कैदियों के साथ किया वृक्षारोपण
सागर-
दिनांक 15 अगस्त 2021 को शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया में स्वतंत्रता दिवस की 75वी वर्षगांठ पर एन.एस.एस. के तत्वाधान में केन्द्रीय जेज सागर से रिहा हो रहे 22 कैदियों ने विधायक श्री लारिया के मुख्य आतिथ्य में स्वच्छता अभियान के तहत सफाई एवं वृक्षारोपण किया। कैदियों को सम्बोधित करते हुये विधायक लारिया ने कहा कि शासन ने आपको रिहा किया है अब आपका जीवन परिवार के साथ निःअपराध तथा ईश्वर आराधना में व्यतीत होना चाहिये, आपका शेष जीवन शांतिमय समाज तथा देश को समर्पित होना चाहिये।

