समस्त निर्माण कार्यो में पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये
एसडीएम कार्यालय संयुक्त कार्यालय का रूप मैं होगा विकसित
चिह्नित जगह पर तत्काल फेंसिंग कराये – कलेक्टर सिंह
सागर-
समस्त निर्माण कार्यो मैं पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये एवं एसडीएम कार्यालय को संयुक्त कार्यालय के रूप मैं विकसित करे साथ ही चिह्नित जगह पर तत्काल फेंसिंग कराये। उक्त निर्देश कलेक्टर दीपक सिंह ने खुरई भूमि पुनर्घनत्वीकरण योजना के संबंध में हाउसिंग बोर्ड की बैठक मैं दिये।
इस अवसर पर एसडीएम शैलेन्द्र सिंह,ई ई हरिशंकर जायसवाल, एन डी अहिरवार,डॉ आर पी यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में साधिकार समिति के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड के द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना के तहत खुरई में तैयार होने वाली विभिन्न शासकीय अधोसंरचनाओं के बारे में चर्चा की गई।
उल्लेखनीय है कि, इस कार्य योजना के तहत जल्द ही खुरई के गुलर रोड पर अत्याधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तैयार होगा जिसमें स्विमिंग पूल भी होगा। इसके साथ ही खुरई किले के पास पार्किंग की सुविधा हेतु पार्किंग फ़ैसिलिटी भी निर्माण की जाएगी। रजवास रोड पर शांति धाम बनाया जाएगा साथ ही गूलर रोड पर नया वेटनरी अस्पताल बनेगा।
खुरई के विकास के दृष्टिगत नया तहसील एवं एसडीएम कार्यालय भी वर्तमान परिसर में ही बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त मॉडल स्कूल के पास नया रेस्ट हाउस जिसमें लोक निर्माण विभाग का कार्यलय ,केअर टेकर का आवास ,हनोता गाँव में गौशाला, नया बस स्टैंड और एक बड़े क्रिकेट ग्राउंड का भी निर्माण किया जाना है ।
कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि, उक्त सभी कार्य गुणवत्ता पूर्वक होना सुनिश्चित करें। साथ ही लैंड ट्रांसफर की प्रक्रिया भी समय पर पूर्ण की जाए। उन्होंने कहा कि, वेटनरी अस्पताल के साथ एआई सेंटर का भी निर्माण किया जाए। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में यथासंभव स्थानीय लोगों से भी चर्चा की जाए तथा उनके सुझाव भी आमंत्रित किए जाएं।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि,विकास की प्रक्रिया में हरियाली का विशेष ध्यान दिया जाए साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि, वृक्षों को कम से कम काटा जाए साथ ही और अधिक वृक्षारोपण किया जाए। उन्होंने कहा कि तहसील कार्यालय के में पार्किंग की विशेष व्यवस्था की जाए साथ ही नोटरी, वक़ील आदि का सर्वे कराकर उन्हें भी तहसील/एसडीएम कार्यालय के पास यथासंभव स्थान उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाए।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि बस स्टेण्ड आदि पर दुकानें भी बनायी जाए जिससे ऑपरेशंस एंड मैनेजमेंट के लिए राजस्व प्राप्ति का साधन सुनिश्चित किया जा सके।