फसल में बीमा कंपनी का अभी तक चयन एंव किसानो को फ़सल बीमा राशि समय पर न दिए जाने पर ज्ञापन सौपा
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=_lYVdFBLiqA[/embedyt]
सागर। जिले की रहली तहसील में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी और भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा खरीफ फसल में बीमा कंपनी का अभी तक चयन ना होना एवं किसानों को फसल बीमा राशि समय पर ना दिए जाने के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन दिया गया कि सागर जिले एवं मध्य प्रदेश के संपूर्ण जिलों में किसानों को अपने खेतों में बुवाई किए हुए 40 से 45 दिन हो चुके हैं लेकिन आज दिनांक तक मध्य प्रदेश के राजपत्र में किसी भी फसल बीमा कंपनी का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसी भी बीमा कंपनी का प्रकाशन नहीं हुआ है जो मध्य प्रदेश सरकार की किसानों को लेकर बहुत बड़ी लापरवाही उजागर करती है सभी नियमित के.सी.सी. धारक ऋणी किसानों का 31 जुलाई 2021 नियम अंतिम तिथि को बैंकों द्वारा बीमा प्रीमियम राशि खाते से काट ली गई है लेकिन किस कंपनी को प्रीमियम भेजा गया है पासबुक पर एंट्री करवाने पर भी यह कहीं स्पष्ट नहीं हो रहा है