चुनाव की तर्ज पर की जा रही है वैक्सीनेशन की तैयारी’
वैक्सीनेशन महा अभियान पार्ट-2 को सफल बनाने के लिए सभी स्तर पर किए जा रहे अभिनव प्रयास
सागर-
मध्य प्रदेश शासन के द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीनेशन महाअभियान आज से प्रारंभ किया जा रहा है। जिसके परिपेक्ष्य में कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देश पर जिले में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
कलेक्टर दीपक सिंह ने बताया कि, स्वास्थ्य विभाग द्वारा समस्त 324 वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, स्वामी विवेकानंद कॉलेज, ओजस्विनी, चैतन्य अस्पताल के पैरामेडिकल स्टाफ को वैक्सीनेटर के रूप में वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि, समस्त पैरामेडिकल स्टाफ एवं वेरिफिकेशन कंप्यूटर ऑपरेटर स्टाफ को बसों के माध्यम से 24 अगस्त को ही समस्त सेंटर पर पहुंचा दिया जायेगा एवं 25 अगस्त को प्रातः 9 बजे से टीकाकरण कार्य प्रारंभ किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि, स्मार्ट सिटी के कमांड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से चुनाव की तर्ज पर प्रत्येक घंटे हुए वैक्सीनेशन प्रतिशत की जानकारी भी अद्यतन की जाएगी। उन्होंने बताया कि, इसी तर्ज पर जिला स्तर के अधिकारियों को भी नोडल अधिकारी बनाया गया है जो सघन मानिटरिंग कर शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराएंगे।