केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने श्योपुर मुरैना और आसपास के क्षेत्रों में अतिवर्षा की स्थितियों पर विस्तृत जानकारी ली

नई दिल्ली/ मुरैना-श्योपुर 4 अगस्त 2021, केंद्रीय मंत्री व क्षेत्रीय सांसद नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को श्योपुर-मुरैना तथा आसपास के क्षेत्रों में अतिवर्षा की स्थितियों को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग से बैठक कर विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कलेक्टर व एसपी सहित अन्य अधिकारियों से कहा कि अतिवर्षा से प्रभावित परिवारों को तत्काल हरसंभव राहत पहुंचाना सुनिश्चित करें, साथ ही बैठक में शामिल क्षेत्र के विधायकों तथा अन्य जनप्रतिनिधियों एवं मंडल अध्यक्ष सहित प्रमुख पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा कि वे सभी प्रभावित परिवारों की मदद के लिए जी-जान से जुटे तथा दिन-रात चौकन्ने रहें। श्री तोमर ने कहा कि स्थानीय स्तर पर बेहतर समन्वय, तालमेल व मुस्तैदी के कारण यह संतोषजनक बात है कि इस प्रतिकूल परिस्थिति में जनहानि का कोई समाचार नहीं है। श्री तोमर ने श्योपुर में संचार सेवाएं सामान्य करने के लिए केंद्रीय संचार मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से चर्चा की तथा बिजली बहाली के लिए भी अधिकारियों से कहा है।
बैठक में श्री तोमर ने कहा कि जनता पर कोई भी तकलीफ आए तो उन्हें राहत पहुंचाने के लिए हमारी सहभागिता पहली प्राथमिकता होना चाहिए। कलेक्टर व एसपी ने केंद्रीय मंत्री श्री तोमर को बताया कि अतिवर्षा के कारण फंसे लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है, पशुओं को भी बचाया जा रहा है। श्री तोमर ने कहा कि यह भी ध्यान रखा जाएं कि इस स्थिति में क्षेत्र में कोई बीमारी नहीं फैले, कोरोना का संकट भी अभी टला नहीं है। प्रशासन अपने स्तर पर पंचायतों के माध्यम से भोजन इत्यादि की व्यवस्था कर रहा है, कार्यकर्ताओं की भी जिम्मेदारी है कि वे सामाजिक संस्थाओं की मदद से भोजन के साथ पीने का साफ पानी भी प्रभावित परिवारों को उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें। श्री तोमर ने बताया कि सेना द्वारा मदद के लिए रक्षा मंत्रालय में बात की है। अतिवर्षा से श्योपुर ज्यादा प्रभावित है, जहां संचार व बिजली सेवाओं की बहाली के लिए केंद्र व राज्य स्तर पर उन्होंने चर्चा की है।
श्री तोमर ने कहा कि क्षेत्र की नदियों का जलस्तर बढ़ने पर अभी तक अप्रभावित क्षेत्रों में स्थिति नहीं बिगड़े, यह ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से, लोगों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क में रहने को कहा, साथ ही प्रशासन के साथ सहभागी बनकर मैदानी स्तर पर भी हरसंभव सहायता के लिए कहा। श्री तोमर ने कहा कि ऐसी विकट स्थिति में सभी का यह फर्ज है कि पड़ोसी जिलों से भी सहायता सामग्री पहुंचाई जाएं। शहरों से ग्रामीण क्षेत्रों तक कैसे मदद पहुंचा सकते हैं, यह चिंता की जाए। गांवों में संपर्क बनाए रखे तथा सामाजिक भूमिका का निर्वाह करें। नदी किनारें के गांवों तथा भीतरी गांवों में विशेष रूप से फोकस करने की जरूरत है। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें लगातार काम कर रही है, जिनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर मदद की जाए।
बैठक का संचालन भाजपा के जिलाध्यक्ष डा. योगेश पाल गुप्ता ने किया। बैठक में विधायक श्री कमलेश गौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पार्टी के जिला व मंडल पदाधिकारी प्रमुख रूप से शामिल हुये !

खबर-9302303212

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top