21 अगस्त से चलाये जा रहे महा वैक्सीनेशन अभियान में शेष रह गये नागरिकों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराया जाये – निगमायुक्त
सागर
कलेक्टर दीपकसिंह एवं नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार के निर्देशानुसार 21 अगस्त से प्रारंभ हो रहे महा वैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत नगरीय क्षेत्र में शत प्रतिशत वैक्सीन लगाने हेतु अभियान प्रारंभ किया जा रहा है जिसमें 18 वर्ष से अधिक की आयु के शेष बचे नागरिकों का वैक्सीनेशन किया जायेगा इस हेतु नगर निगम द्वारा आवश्यक तैयारियां की जा रही है जिसमें वैक्सीनेशन केन्द्रों पर आवश्यक व्चवस्थायें एवं शत प्रतिशत वैक्सीनेशन किये जाने हेतु नागरिकों को चिन्हित करने हेतु नगर निगम कर्मचारियों के साथ-साथ महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की डिय्टी भी लगायी जा रही है ताकि वैक्सीनेशन हेतु शेष बचे नागरिकों की सूची बनाकर उन्हें वैक्सीनेशन हेतु केन्द्र पर लाया जा सकें।
इस संबंध में निगमायुक्त ने बताया कि वार्ड संकट प्रबंधन समिति के सदस्यों सहित स्वयंसेवी संस्थायें, स्व सहायता समूह की महिलाओं और वार्ड के करसं्रग्राहक, उप स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों, ऑगनबाडी कार्यकर्ताओं , आशा कार्यकर्ता की ड्यिूटी लगायी जा रही है ताकि वार्ड, गली या मोहल्ले में कोई व्यक्ति वैक्सीनेशन हेतु शेष ना रह पाये लेकिन इस कार्य में आम नागरिक का सहयोग भी जरूरी है इसलिये वह अपने परिवार और मोहल्ले के ऐसे नागरिक जिन्हें वैक्सीन नहीं लगी है उनको वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेेरित करें और केन्द्र पर भेजें ताकि अपने घर और परिवार और मोहल्ले में जो व्यक्ति वैक्सीनेशन हेतु शेष बचे है उनका भी वैक्सीनेशन कराया जा सकें।
इस संबंध में नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने लोगों से अपील की है कि वर्तमान में नगर निगम सागर क्षेत्र में 18 अगस्त तक 76 प्रतिशत लोगों को प्रथम डोज एवं 33 प्रतिशत नागरिकों को दूसरी डोज लगायी जा चुकी है इसलिये जो व्यक्ति वैक्सीनेशन हेतु शेष रह गये है ऐसे व्यक्ति को इस महाअभियान के अंतर्गत शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने हेत वार्ड संकट प्रबंधन समिति के सदस्य बैठक कर वैक्सीनेशन हेतु शेष रह गये लोगोें को चिन्हित कर उन सभी का वैक्सीनेशन करायें ताकि हमारा शहर शत प्रतिशत वैक्सीन वाला शहर बन सकें।
जनंसपर्क प्रभारी
नगर पालिक निगम सागर