MP: विधायको सांसद की फर्जी नोटशीट और लेटर हेड पर शासकीय कर्मचारियों के स्थानांतरण में क्राइम ब्रांच ने पकड़े 5 आरोपी

विधायक एवं सांसदो की फर्जी नोटशीट और लेटर हेड पर शासकीय कर्मचारियों के स्थानांतरण कराने वाले गिरोह का खुलासा

थाना क्राइम ब्रांच भोपाल ने किया 05 आरोपियों को गिरफ्तार।

आरोपीयों के द्वारा म0प्र0 जिले के विधायक रामपाल की हुबहु नोटशीट और लेटर हेड बनाकर फर्जी सिगनेचर किया करते थे और सीएमओ वल्लभ भोपाल स्थानांतरण की सिफारिस के लिये भेजा करते थे।

आरोपी रामप्रसाद राही उर्फ गुप्ताजी ने पूर्व में रामपाल के बंगले पर काम करना बताया है एवं साथी लखन लाल धाकड का भी विधायक रामपाल के बंगले पर आना जाना लगा रहता था।

अन्य दो आरोपी पेसे से कम्प्यूटर टाइपिंग का काम करते थे जिनके द्वारा फर्जी लेटरहेड पर शासकीय कर्मचारियों के स्थानांतरण फर्जी तरीके से नोटशीट तैयार की जाती थी।

मुख्य आरोपी रामप्रसाद राही उर्फ गुप्ताजी का लडका राहुल राही थाना टीटी नगर का सूचीबद्व बदमाश है।

जिसके विरूद्व भोपाल शहर में मारपीट, अडीबाजी एवं अवैध हथियार रखने संबंधी करीबन 09 मामले दर्ज है।

*गिरफ्तार आरोपियों के नाम-*

1- रामप्रसाद राही उर्फ गुप्ताजी निवासी झुग्गी सुनहरी बाग जवाहर चौक भोपाल।

प्रायवेट कुक, फर्जी लेटर हेड तैयार करवाकर फर्जी तरीके से विधायक के हस्ताक्षकर करना।

2- लखनलाल निवासी ग्राम कानीबडा उदयपुरा जिला रायसेन।

प्रायवेट कार्य, फर्जी लेटरहेड में डिस्पेच नंबर अंकित करना एवं अपने खाते में रूपये बुलवाना।

3- रामकृष्ण राजपूत निवासी गा्रम रायबोर टिमरनी जिला हरदा।

कम्प्यूटर ऑपरेटर, कम्प्यूटर टाइपिंग कर फर्जी लेटर हेड तैयार करना।

4- दशरथ राजपूत निवासी ग्राम खामापडवा हरदा जिला हरदा।

कम्प्यूटर ऑपरेटर, कम्प्यूटरटाइपिंग कर फर्जी लेटर हेड तैयार करना।

5-रामगोपाल पाराशर निवासी मॉडल स्कूल परिसर थाना टीटीनगर भोपाल

शिक्षा विभाग में भृत्य, लेटर हेड की कॉपी उपलब्ध कराना।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top