प्रभारी कुलपति प्रो जनक दुलारी आही ने अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं दी

0
44

प्रभारी कुलपति प्रो जनक दुलारी आही ने अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं दी

सागर

डाॅ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर मध्यप्रदेश की प्रभारी कुलपति प्रो जनक दुलारी आही ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर
गौर प्रांगण में ध्वजारोहण किया और सभी को संबोधित किया। प्रो आही ने आजादी के अमृत महोत्सव की बधाइयाँ और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक उत्कृष्ट अकादमिक संस्थान के रूप में शिक्षा के माध्यम से राष्ट्रीय विकास के लिए हम सभी सदैव तत्पर हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों और शैक्षिक विकास के लिए समर्पित प्रयासों की चर्चा भी की।
प्रो आही ने कहा कि कोविड-19 महामारी के संकट काल में विश्वविद्यालय परिवार के कोरोना योद्धाओं ने बहुत अच्छे तरीके से सेवायें दी हैं। प्रभारी कुलपति ने उपस्थित जनों बधाईयाँ दी और एनसीसी परेड का भी निरीक्षण किया । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रभारी  कुलसचिव श्री संतोष सहगोरा, विश्वविद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी, अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। कोविड 19 के सुरक्षा संबंधी प्रोटोकाल का पालन किया गया। संध्या समय स्वर्ण जयंती सभागार में देश भक्ति भजन संध्या का आयोजन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here