स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम एवं लोकतंत्र सेनानियों के निवास पर पहुंचकर किया गया सम्मान

0
45

स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम एवं लोकतंत्र सेनानियों के निवास पर पहुंचकर किया गया सम्मान

सागर-

 आजादी के अमृत महोत्सव- स्वतंत्रता दिवस पर जिले के शहीदों के परिजनों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं लोकतंत्र सेनानियों का उनके निवास पर पहुंचकर जिला अधिकारियों द्वारा शॉल-श्रीफल एवं पुष्पाहारों से सम्मान किया गया।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर दीपक सिंह द्वारा लोकतंत्र सेनानी कृष्ण वीर सिंह ठाकुर एडवोकेट का शॉल -श्रीफल एवं पुष्पाहार से सम्मान किया गया।

  इसी क्रम में आयुक्त नगर निगम आरपी अहिरवार ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ताराचंद जैन का, जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले ने स्वतंत्रता संग्राम सैनानी रामभरोसे गोस्वामी का, संयुक्त कलेक्टर आदित्य शर्मा ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए सिपाही कालीचरण तिवारी के भाई चन्द्री प्रकाष तिवारी का शॉल -श्रीफल एवं पुष्पाहार से सम्मान किया।

इसी प्रकार अधिकारियों ने लाकतंत्र सैनानियों का शाल-श्रीफल एवं पुष्पाहार से सम्मान किया। जिसमें अपर कलेक्टर अखिलेष जैन ने ज्ञानचंद पिता गोकलचंद जैन का, नगर दण्डाधिकारी सीएल वर्मा ने महेन्द्र कुमार गुप्ता का, एसडीएम सागर ने वीरेन्द्र कुमार खटीक पिता अमर सिंह खटीक, लक्ष्मीनारायण यादव पिता आषाराम यादव, कृष्णवीर ठाकुर पिता स्व. भवानी सिंह ठाकुर का, तहसीलदार सतीष वर्मा ने मोह. यूनिस राही, किषन पिता स्व रामनाथ तिवारी का, तहसीलदार अजेन्द्रनाथ प्रजापति ने अब्दुल रफीक, रामसेवक शांडिल्य पिता हरिनारायण शांडिल्य, विनोद तिवारी पिता विधावर तिवारी का, नायब तहसीलदार रजत सोनी ने लक्ष्मीनारायण पिता राजाराम नामदेव, मिठ्ठू पिता गणेश प्रसाद, शिवराज सिंह राजपूत पिता स्व. कुंजन सिंह राजपूत का, नायब तहसीलदार सुसोनम पाण्डे ने धीरज सिंह पिता बाबू सिंह घोषी, बद्रीप्रसाद पिता स्व. उदयचंद, बालकिशन पिता गनेष का, नायब तहसीलदार ऋतु सिंघई ने ऋषभ कुमार जैन पिता स्व. कुदनलाल जैन, जमालुद्दीन पिता काली अलीम उद्दीन का, नायब तहसीलदार वैभव बैरागी ने जवाहरलाल अग्निहोत्री पिता स्व. लक्ष्मीनारायण अग्निहोत्री, कोमलचंद पिता स्व. बिहारीलाल भण्डारी का एव ंनायब तहसीलदार गोवर्धन पाठे ने अमरजीत पिता स्व. परम सिंह, अजित कुमार पिता राजाराम जैन, नरेन्द्र कुमार पिता स्व. परमेष्ठी दास जैन का शॉल-श्रीफल एवं पुष्पाहार से सम्मान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here