अच्छा कार्य और 10 से अधिक खेत तालब बनाने वाली पंचायतों का होगा सम्मान लापरवाही पर सचिवों का कटेगा वेतन – डॉ. गढ़पाले सीईओ जिला पंचायत

अच्छा कार्य और 10 से अधिक खेत तालब बनाने वाली पंचायत को किया जायेगा सम्मानित कार्य में लापरवाही पर सचिवों का कटेगा वेतन – डॉ० इच्छित गढ़पाले सीईओ जिला पंचायत।
आगामी दिवसों में आयोजित ग्राम सभाओं में केम्प लगाकर बनाये आयुष्मान कार्ड, कार्य में लापरबाही एवं रूचि न लेने वाले सचिवों का कटेगा वेतन, प्रधानों को दिये नोटिस।

सागर । सोमवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ० इच्छित गढ़पाले की अध्यक्षता में जनपद पंचायत मालथौन के सभाकक्ष में सचिव/ग्राम रोजगार सहायक, उपयंत्री एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, बैठक में ग्राम पंचायत में चल रहें निर्माण कार्य आंगनबाडी भवन पंचायत भवन, जल संरक्षण कार्यों की समीक्षा की गई, सीईओ जिला पंचायत द्वारा निर्देशित किया गया कि जो आंगनबाडी और पंचायत भवन 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुके है, उनको आगामी 15 दिवस में पूर्ण कर उनका लोकार्पण करावें। सीईओ जिला पंचायत द्वारा सचिव ग्राम पंचायत एवं ग्राम रोजगार सहायक को प्रतिदिवस अपनी आईडी से 10-10 आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिये। साथ ही आगामी दिवसों में आयोजित ग्राम सभाओं में कैम्प लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिये। सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण समयसीमा में नहीं होता तो संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों की गोपनीय चरित्रावली में प्रतिकूल टीप अंकित की जावेगी एवं कार्यवाही की जाने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत द्वारा दिये गये।
जल संरक्षण कार्यो को प्राथमिकता से कराये, सीईओ जिला पंचायत द्वारा कहा गया कि जिन ग्राम पंचायतों में 10 से ज्यादा खेत तालाब निर्माण कराये गये है, उन्हें 15 अगस्त के मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जावेगा, जल संरक्षण के कार्यो में जिन पंचायतों द्वारा अच्छा कार्य किया गया है, उन्हें 15 अगस्त के मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जावेगा। ग्राम पंचायत नाऊढाना की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि, सचिव एवं ग्राम रेाजगार सहायक की 15 दिवस की सैलरी काटे जाने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत को दिये, बताया गया कि सरपंच के द्वारा कार्यो में रोक लगाई जाती है, इस संबंध में प्रधान ग्राम पंचायत को नोटिस देने के निर्देश दिये। समय-सीमा में एफटीओ न करने के लिए सहायक लेखाधिकारी मनरेगा अनिल ताम्रकार का एक सप्ताह का वेतन काटने के निर्देश दिये। जल संरक्षण के कार्यो में रूचि न लेने एवं अपूर्ण कार्यो को समयसीमा में पूर्ण न करने के संबंध में सचिवों को एक सप्ताह का समय देते हुए कहा कि इन सचिवो का यदि समय सीमा में कार्य नहीं होने पर वेतन कटाने के दिये निर्देश।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सहायक यंत्री, सहित योजनाओं के अधिकारी उपस्थित रहें।
07 दिवस में कार्य पूर्ण न होने पर इन सचिवों का कटेगा वेतन
इमरत सींग, राममनोहर, लल्जू धानक, नारायण सींग, कमल सींग, उत्तम साहू, सुरेन्द्र चैहान, बहादुर सींग, सुखलाल अहिरवार, उजागर सींह
इन पंचायत प्रधानों को दिये नोटिस
ग्राम पंचायत खिरियाकलॉ, नाऊढाना, उजनेठ रोड़ा, पथरिया चिंताई।

गजेन्द्र ठाकुर✍️-9302303212

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top