अपने काका जी को श्रद्धांजलि के पूर्व विधायक शैलेंद्र जैन ने वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर किया महा अभियान का शुभारंभ
सागर-
सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने वैक्सीनेशन महा अभियान का शुभारंभ मोराजी उ मा विद्यालय से किया, उल्लेखनीय है कि उनके चाचा वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जीवनलाल जैन का देहावसान उपरांत उनकी श्रद्धांजलि कार्यक्रम भी 25 अगस्त को आयोजित किया गया था जिसमें उन्होंने पहले वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर महाअभियान का शुभारंभ कराया उसके बाद वह श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में वैक्सीनेशन की प्रथम डोज 62% लोगों को लगाई गई है वही हमारे सागर में लगभग 79% लोगों को लगाई गई है, प्रदेश में सेकंड डोज 12 प्रतिशत है जबकि सागर में 33% है सागर विधानसभा में वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में जागरूकता है,प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य किया है हमारा प्रयास है कि सागर विधानसभा पहली ऐसी विधानसभा होगी उसमें शत-प्रतिशत वेक्सीनेशन किया जाएगा।
उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया गया जिन लोगों ने प्रथम डोज नहीं लगवाया है वह प्रथम डोज लगवाएं और जिन लोगों का प्रथम डोज के उपरांत उनके दूसरे डोज लगने की अवधि पूर्ण हो गई है अपना दूसरा डोज अवश्य लगवाएं। उन्होंने कहा कि हम देख चुके हैं वैक्सीनेशन के अभाव में कॉरोना ने हमारे कई अपनों को हम से अलग कर दिया है, हम उस का विकराल रूप देख चुके हैं अब हम सब को यह सुनिश्चित करना होगा कि खुद भी वैक्सीनेशन कराएं और अपने आस-पड़ोस रिश्तेदारों सभी को प्रेरित करें कि सभी अपना वैक्सीनेशन अवश्य कराएं और अपने आप को कोरोना से बचाएं। शुभारंभ अवसर पर आयुक्त नगर निगम रामप्रकाश अहिरवार, उपायुक्त प्रणय कमल खरे,जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन, लक्ष्मीपुरा वार्ड के पार्षद नीरज जैन, पराग बजाज,नीलेश जैन उपस्थित थे।