जीआरपी बीना की गिरफ्त में ट्रेनों और स्टेशनों पर लूट करने वाला गिरोह, इस तरह करते थे लूट !

जीआरपी बीना  की गिरफ्त में ट्रेनों और स्टेशनों पर गप्‍पे खिलाकर लूट/चोरी करने वाली पांच सदस्‍यीय शातिर गैंग
सागर/ भोपाल- वारदात का विवरण –  थाना जीआरपी बीना क्षेत्रांतर्गत चलित ट्रेनों में एवं स्टेशनों के आउटरों पर यात्रियों को गप्‍पे वाला जुआ खिलाकर हो रही लूट की घटनाओ की रोकथाम एवं पतारसी हेतु श्री हितेश चौधरी पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल के द्वारा दिए गये निर्देशों के पालन में उप पुलिस अधीक्षक रेल बीना  श्री  उमेश शुक्‍ला के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत संदिग्‍धों की चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान थाना जीआरपी बीना की  पुलिस टीम को सूचना मिली कि चार –पांच व्यक्ति हथियार लेकर आउटर केबिन के पास झाडियों में छिपे बैठे है जो भोपाल तरफ से आने वाली गोडवाना एक्‍सप्रेस के एसी कोच में डकैती डालने की योजना बना रहे है। थाना प्रभारी जीआरपी बीना हमराह स्‍टाफ के साथ आरोपियों की धरपकड हेतु घटना स्‍थल रेलवे स्‍टेशन आउटर भोपाल एंड झाडियों के पास पहुंचे और बदमाशों को चारों तरफ से घेरा बंदीकर पकड लिया गया। पकडे गये बदमाशों ने अपना नाम 1- मनीष शर्मा पिता मनोहर शर्मा निवासी रायता तलाई सलामतपुर जिला रायसेन म०प्र०, 2- नबाब खान उर्फ़ नफीस खान पिता अब्दुल मजीद निवासी डी आई जी बंगला झोंपड़ी भोपाल म०प्र०, 3- इरफ़ान खान पिता अब्दुल रज्जाक खान निवसी सेमरा दीवानगंज स्टेशन के पास सलामतपुर जिला रायसेन म०प्र०, 4- राकेश मेहरा पिता जमनाप्रसाद मेहरा निवासी जैनमंदिर गली सलामतपुर जिला रायसेन  म०प्र०, 5-  गजराज अहिरवार पिता गुलाब सिंह अहिरवार निवासी बेरखेडी सलामतपुर जिला रायसेन  म०प्र० बताया। बदमाशों के विरुद्ध थाना जीआरपी बीना में अप क्र० 145/21 धारा 399,402 भादवि 25-27 आर्म्‍स एक्‍ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा बताया गया कि वे लंबे समय से ट्रेनों में गप्‍पे खिलाकर  यात्रियों को हारजीत का दाव लगवाकर पैसे ऐंठते थे। इसी दौरान हारे यात्री से मारपीट कर पैसा छीन लेते थे। इसी के साथ यात्रियों का ध्‍यान खेल में लगाकर अन्‍य बदमाश यात्रियों का सामान चुरा लेते थे। बदमाशों ने जीआरपी थाना भोपाल के 23 अपराध कारित करना बताया है । आरोपियों से अन्य प्रकरणों में पूछताछ कर पतारसी जारी है।

तरीका वारदात :-
Ø रात्रि में चलित ट्रेनों में यात्रियों को बंदूक एवं कटटा दिखाकर लूट करना ।
Ø चलित ट्रेन में गप्‍पे खिलाकर यात्रियों के सामान और पैसे चेारी करना।
Ø यात्रियों को ज्‍यादा पैसे का प्रलोभन देकर गप्‍पे खिलाना और उनके पैसे लूटना।
Ø गप्‍पे खिलाते समय गैंग के अन्‍य सदस्‍यों द्वारा यात्रियों के सामान की रैकी करना एवं चुराना।

आरोपियों  द्वारा घटित अपराध –
क्र०
अपराध क्रमांक/ धारा
थाना
1 अप0क्र0 705 /19 धारा 392 भादवि
जीआरपी थाना भोपाल
2 अप0क्र0 02/20 धारा 380 भादवि
जीआरपी थाना भोपाल
3 अप0क्र0 21/20 धारा 380 भादवि
जीआरपी थाना भोपाल
4 अप0क्र0 261/20 धारा 380 भादवि
जीआरपी थाना भोपाल
5 अप0क्र0 30/21 धारा 380 भादवि
जीआरपी थाना भोपाल
6 अप0क्र0 33/21 धारा 380 भादवि
जीआरपी थाना भोपाल
7 अप0क्र0 52/21 धारा 380 भादवि
जीआरपी थाना भोपाल
8 अप0क्र0 53/21 धारा 379 भादवि
जीआरपी थाना भोपाल
9 अप0क्र0 84/21 धारा 379 भादवि
जीआरपी थाना भोपाल
10 अप0क्र0 122/21 धारा 379 भादवि
जीआरपी थाना भोपाल
11 अप0क्र0 137/21 धारा 379 भादवि
जीआरपी थाना भोपाल
12 अप0क्र0 158/21 धारा 379 भादवि
जीआरपी थाना भोपाल
13 अप0क्र0 166/21 धारा 379 भादवि
जीआरपी थाना भोपाल
14 अप0क्र0 209/21 धारा 379 भादवि
जीआरपी थाना भोपाल
15 अप0क्र0 221/21 धारा 379 भादवि
जीआरपी थाना भोपाल
16 अप0क्र0 229/21 धारा 379 भादवि
जीआरपी थाना भोपाल
17 अप0क्र0 251/21 धारा 379 भादवि
जीआरपी थाना भोपाल
18 अप0क्र0 255/21 धारा 379 भादवि
जीआरपी थाना भोपाल
19 अप0क्र0 260/21 धारा 379 भादवि
जीआरपी थाना भोपाल
20 अप0क्र0 283/21 धारा 379 भादवि
जीआरपी थाना भोपाल
21 अप0क्र0 290/21 धारा 379 भादवि
जीआरपी थाना भोपाल
22 अप0क्र0 292/21 धारा 379 भादवि
जीआरपी थाना भोपाल
23 अप0क्र0 319/21 धारा 379 भादवि
जीआरपी थाना भोपाल
गिरफ्तार आरोपीगण –
1-      मनीष शर्मा पिता मनोहर शर्मा उम्र 28 साल निवासी रायता तलाई सलामतपुर जिला रायसेन म०प्र० ।
2-      नबाब खान उर्फ़ नफीस खान  पिता अब्दुल मजीद निवासी डी आई जी बंगला झोंपड़ी भोपाल म०प्र०।
3-      इरफ़ान खान पिता अब्दुल रज्जाक खान निवसी सेमरा दीवानगंज स्टेशन के पास सलामतपुर जिला रायसेन।
4-      राकेश मेहरा पिता जमनाप्रसाद मेहरा निवासी जैनमंदिर गली सलामतपुर जिला रायसेन  म०प्र०।
5-      गजराज अहिरवार पिता गुलाब सिंह अहिरवार निवासी बेरखेडी सलामतपुर जिला रायसेन  म०प्र०।
आरोपीगणों का पूर्व अपराधिक रिकार्ड-
1- मनीष शर्मा –
क्र0 थाना अपराध क्र0
धारा     01
जीआरपी थाना भोपाल
135/17   392 भादवि
649/17 8/20 एनडीपीएस  एक्ट 143/18 392,353,332,506,147
भादवि 02 थाना सलामतपुर
12 /20 294,323,506,34
भादवि 249/21
4 ए जुआ एक्‍ट
2- नबाब खान उर्फ़ नफीस खान  –
क्र0 थाना
अपराध क्र0
धारा  01 जीआरपी थाना भोपाल 438/12
379 भादवि 465/12
379 भादवि 381/12 379 भादवि 34/13 401 भादवि
3- इरफ़ान खान –
क्र0 थाना अपराध क्र0
धारा  01
जीआरपी थाना भोपाल
143/18 392,353,332,506,147
भादवि
सराहनीय भूमिका  – उप पुलिस अधीक्षक रेल बीना श्री उमेश शुक्‍ला, उप निरी० अजय धुर्वे , प्र०आर० 301 अनिल तिवारी, प्र० आर० 652 महेन्‍द्र सिंह, प्र०आर०129 रघुवर सिंह , आर० 694 राकेश, आर० 427 खिलान सिंह, आर० 476 धर्मवीर , आर० 496 कौशिक, आर० 422 सौरभ श्रीवास्‍तव , आर० 224 ब्रिजेन्‍द्र कौशिक  की अपराधियों को पकडने में महत्‍वपूर्ण सराहनीय भूमिका रही ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top