फ़िल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने दी स्वर्गीय वीरेन्द्र गौर को श्रद्धांजलि

0
152

फ़िल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने दी स्वर्गीय वीरेन्द्र गौर को श्रद्धांजलि                             

सागर-

आज दिनांक 7/8/2021 को दददा शिष्य मंडल के वरिष्ठ सदस्य एवं फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा जी ने स्वर्गीय वीरेन्द्र गौर जी के निज निवास पर आकर वीरेन्द्र गौर जी को श्रद्धांजलि अर्पित की राणा ने गौर साहब के पुत्र अखलेश गौर एवं अभिषेक गौर से कहा की गौर साहब के निधन से संपूर्ण दद्दा शिष्य मंडल को वेहद गहरी क्षति हुई है राणा ने गौर परिवार को इस कठिन घडी में ढाढंस बधाया एवं कहा की वीरेन्द्र गौर जी की कमी हमेशा जीवन में बनी रहेगी इस दुखद घड़ी पर सुरेन्द्र सुहाने, उत्तम सिंह ठाकुर, अजय दुबे , राजेश पंडित, शशांक शर्मा, हेमंत रैकवार नितिन राठौर रिंकू सूर्यश अनिरूद्ध सिह गौर अजय रावत एवं नितिन सेन उपस्थित रहे

जारीकर्ता – अभिषेक वीरेन्द्र गौर सागर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here