बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए रोजगार मेला होगा मील का पत्थर साबित -विधायक लारिया

जिले से बेरोजगारी दूर करना पहली प्राथमिकता-कलेक्टर सिंह

सागर-

बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए रोजगार मेले मील का पत्थर साबित होंगे। उक्त विचार नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय क्रमांक एक में आयोजित जिले का चौथे रोजगार मेला के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में व्यक्त किए।

इस अवसर पर गौरव सिरोठिया ,लक्ष्मण सिंह वृंदावन अहिरवार ,कलेक्टर दीपक सिंह ,नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार ,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉक्टर इच्छित गढ़पाले, सिटी मजिस्ट्रेट सीएल वर्मा, प्राचार्य डॉ वायएस राजपूत, जिला रोजगार अधिकारी एमके नागवंशी ,उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे सहित अन्य अधिकारी और प्रदेश एवं देश की विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

विधायक लारिया ने जिला कलेक्टर दीपक सिंह को सागर जिले में नियमित रूप से रोजगार मेले आयोजित करने पर बधाई देते हुए कहा कि, यह कार्य मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार किया जा रहा है। जिसमें सागर जिला लगातार रोजगार मेले के सफल आयोजन करता आया है। इसके तहत 2 हजार 700 से भी अधिक युवक-युवतियों को रोजगार प्राप्त हुआ है।

उन्होंने कहा कि यहा उपस्थित हजारों की संख्या में नौजवान इस बात को इंगित करते हैं कि, वर्तमान समय में रोजगार की कितनी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 कॉल खंड में रोजगार भी एक चुनौती है। जिसके लिए मध्यप्रदेश शासन लगातार मजदूर भाई बहनों एवं नौजवान युवक-युवतियों के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने के लिए कार्यरत है।

उन्होंने बताया कि मनरेगा के अंतर्गत भी  2 लाख 50 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिला है। इसी प्रकार शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया भी चरणबद्ध रूप से जारी है। साथ ही पुलिस तथा पटवारी की नियुक्ति भी निकट भविष्य में की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि, इस प्रकार के आयोजन ग्रामीण तथा विकास खंड स्तर पर भी आयोजित किए जाएंगे।

  इस अवसर पर गौरव सिरोठिया ने कहा कि बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए रोजगार मेला सहायक सिद्ध होंगे । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री   ने बेरोजगारी खत्म करने के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं प्रारंभ की है। उनका एक ही संकल्प है कि 2023 तक देश एवं प्रदेश से बेरोजगारी को समाप्त करना है।

  कोरोना के कठिन समय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सबकी चिंता करते हुए बेरोजगार युवा युवतियों की प्राथमिकता के साथ चिंता की है और समस्त प्रदेश में इस प्रकार के रोजगार मेला आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे रोजगार उपलब्ध हो सके।

  कलेक्टर दीपक सिंह ने स्वागत भाषण एवं रोजगार मेले का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि जिले से बेरोजगारी खत्म करना पहली प्राथमिकता है और इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। यह जिले का चौथा रोजगार मेला है ।

अभी तक 2700 बेरोजगार युवा युवतियो को रोजगार प्रदान किए गए हैं आशा है कि आने वाले दिनों में अन्य विकास खंडों के साथ-साथ बड़े ग्रामीण क्षेत्रों में भी रोजगार मेला आयोजित किए जाएंगे ,और अधिक से अधिक बेरोजगार युवा युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे ।

उन्होंने कहा कि इस मेला में प्रदेश एवं देश की 20 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया है ,जिससे युवाओं को अधिक से अधिक नौकरियां मिल सकेगी । कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक डॉक्टर अरविंद जैन ने किया और आभार नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार ने माना।

मेले में ही प्रदान किए गए जॉइनिंग लेटर

 रोजगार मेला में बेरोजगार युवा युवतियों को कंपनियों ने स्पाट पर ही जॉइनिंग लेटर प्रदान किए गए। जिले के दूरस्थ ग्राम लिदोरा खुर्द के ऋषि चढ़ार को मुख्य अतिथि प्रदीप लारिया, विशिष्ट अतिथि गौरव सिरोठिया ने मंच पर ही जॉइनिंग लेटर प्रदान किया ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top