संभाग आयुक्त एवं कलेक्टर ने किया विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण
वैक्सीनेशन महा-अभियान का द्वितीय चरण प्रारंभ
सागर-
कोरोना की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा वैक्सीनेशन महा अभियान का द्वितीय चरण बुधवार से प्रारंभ हुआ। वैक्सीनेशन महा अभियान के द्वितीय चरण की में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के लिए संभागायुक्त मुकेश शुक्ला और कलेक्टर दीपक सिंह सहित अन्य अधिकारी जिले के विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण किया एवं वैक्सीनेशन कराने वाले व्यक्तियों का उत्साहवर्धन किया ।
संभागायुक्त शुक्ला एवं कलेक्टर सिंह ने बुधवार को सर्वप्रथम पुलिस ट्रेनिंग ग्राउंड पर बनाए गए। ड्राइविंग इन वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे जहां उन्होंने कार एवं मोटरसाइकिल पर वैक्सीनेशन कराने वाले व्यक्तियों से बात की और पूछा कि किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं तब वैक्सीनेशन कराने वाले व्यक्तियों ने बताया कि जिस प्रकार की व्यवस्था हमेशा चालू रहे तो बहुत ही अच्छा होगा क्योंकि यहां गाड़ी मैं ही वैक्सीनेशन हो जाता है और समय कम लगता है ।
ड्राइविंग इन वैक्सीनेशन सेंटर पर प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाने के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई थी जिसमें वेरिफिकेशन कराने के लिए दो काउंटर स्थापित किए गए। इसी प्रकार टीकाकरण के लिए भी अलग-अलग काउंटर स्थापित किए गए हैं ।
संभागायुक्त शुक्ला एवं कलेक्टर सिंह आर्य समाज विद्यालय के वैक्सीनेशन सेंटर, रजाखेडी चित्र माध्यमिक विद्यालय की वैक्सीनेशन सेंटर, अंकुर विद्यालय , न्यू कैंट सदर के वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक जानकारी प्राप्त की ।
संभागायुक्त शुक्ला एवं कलेक्टर दीपक सिंह ने समस्त जिले वासियों से अपील की है कि वैक्सीनेशन ही कोरोना संक्रमण से बचने का सही कवच है अतः समस्त लोग स्वयं का एवं अपने परिचितों का वैक्सीनेशन अवश्य कराएं।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार ,स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत ,सिटी मजिस्ट्रेट सी एल वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एस आर रोशन ,अनुविभागीय अधिकारी पवन बारिया, उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे ,नायब तहसीलदार सुसोनम पांडे ,डॉक्टर श्रीया ठाकुर, डॉक्टर लक्ष्मी ठाकुर आदि मौजूद थे।