जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव सम्पन्न लगातार तीसरी बार चुने गए अध्यक्ष पद के लिए अंकेलश्वर अन्नी दुबे,समर्थकों ने दी बधाई

सागर । जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में मंगलवार को हुए मतदान में 1152 अधिवक्ताओं ने नई कार्यकारिणी का चयन किया है। देर रात तक चली मतगणना में पुरुष व महिला कार्यकारिणी के परिणाम रात करीब 9.30 बजे तक घोषित किए गए। देर रात तक चली मतगणना में महिला कार्यकारिणी में किरणवाला पाठक चुनाव जीत गई हैं। दिनभर मतदान केंद्र के पास अधिवक्ताओं की भीड़ लगी रही और शाम को गहमा-गहमी भरे माहौल के बीच मतगणना चलती रही। वहीं जैसे ही विजेताओं की घोषणा हुई उनके समर्थकों ने खुशियां मनाना शुरू कर दिया

जिला अधिवक्ता संघ चुनाव परिणाम घोषित हुऐ अंकलेश्वर दुबे अन्नी लगातार तीसरी बार बने अध्यक्ष 427मत, संजय द्विवेदी 363, लखन राठौर 228, शिवदयाल बडोनिया76 ओर रामकुमार अग्रवाल52 मत मिले।

गजेंद्र ठाकुर ✍️- 9302303212

Scroll to Top