सभी जिलों में सीटी स्केन व्यवस्था होगी
सागर-
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह भी तय कर लिया है कि अक्टूबर माह तक सभी जिलों में सीटी स्केन की व्यवस्था उपलब्ध होगी।
लोकार्पित ऑक्सीजन प्लांटों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी, जिला सीहोर में 200 एलपीएम, जिला चिकित्सालय, खरगोन में 250 एलपीएम, सिविल अस्पताल आष्टा, जिला सीहोर में 300 एलपीएम, सिविल अस्पताल बड़वाह जिला खरगोन में 500 एलपीएम, जिला चिकित्सालय विदिशा में 1000 एलपीएम, जिला चिकित्सालय टीकमगढ़ में 500 एलपीएम, सिविल अस्पताल सिरोंज, जिला विदिशा में 250 एलपीएम, जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में 1000 एलपीएम, जिला चिकित्सालय, कटनी में 1000 एलपीएम, सिविल अस्पताल खुरई, जिला सागर में 500 एलपीएम शामिल है।
प्रदेश के 30 जिलों में 32 स्लाइस की सीटी स्केन मशीन लगाने के लिए कार्य पूर्णतः की ओर है। इसके साथ ही स्वास्थ विभाग के अंतर्गत शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में 784 आई.सी.यू. बेड्स क्रियाशील किये गये हैं। सितम्बर माह तक 650 अतिरिक्त आई.सी.यू बेड क्रियाशील होंगे। इन संस्थाओं में 11 हजार 156 ऑक्सीजन बेड्स कियाशील किये गये हैं। सितम्बर माह तक इनकी कुल संख्या 14 हजार 255 हो जायेगी। कोविड-19 परिदृश्य में सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों में 2993 आई.सी.यू बेड्स थे। इनकी संख्या सितम्बर तक अतिरिक्त 445 बेड्स मिलाकर 3438 हो जायेगी। कोविड-19 की तीसरी लहर में शिशुओं के संक्रमित होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए उपलब्ध 200 पीडिऐट्रिक आईसीयू बेड्स के अतिरिक्त 350 नए पीडिऐट्रिक आईसीयू बेड्स का प्रबंध हो रहा है। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग की संस्थाओं में भी बच्चों के उपचार के लिए 320 नए पीडिऐट्रिक आईसीयू बेड्स और 992 नए पीडिऐट्रिक ऑक्सीजन बेड्स की व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि चिकित्सक, नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ के पदों की पूर्ति की प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो गई है। रेडियो ग्राफर, लेब टेक्निशियन और ऑप्थाल्मिक टेक्निशियन के 429 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी हो गई है।
ऑक्सीजन संयंत्रों के वर्चुअली लोकार्पण के अवसर पर सांसद श्री वी.डी. शर्मा, लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, चिकित्सा शिक्षा एवं गैस त्रासदी मंत्री श्री विश्वास सारंग एवं लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी उपस्थित थे। वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, सांसद और विधायकगण प्रदेश के विभिन्न स्थानों से लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में सागर से संभागायुक्त श्री मुकेश कुमार शुक्ला एडीएम श्री अखिलेश जैन, नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर आर एस वर्मा, सिविल सर्जन डॉक्टर ज्योति चौहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रचना भदोरिया, जिला शिक्षा अधिकारी अजब सिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।
वहीं कलेक्टर श्री दीपक सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध ने खुरई के सिविल अस्पताल में स्थापित किए गए 500 मीटर 1 टन क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन सत्र के पश्चात एसडीएम कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में हिस्सा लिया।