अपनी जिम्मेदारी निभाते हुये कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु वैक्सीनेशन महा अभियान के दूसरे दिन वैक्सीन लगवाने के लिये नागरिकों में उत्साह देखा गया – निगमायुक्त
निगम आयुक्त ने विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों पर पहुचकर नागरिकों का उत्साह वर्धन किया
सागर-
अपनी जिम्मेदारी निभाते हुये कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु वैक्सीनेशन महा अभियान के दूसरे दिन वैक्सीन लगवाने के लिये नागरिकों में उत्साह देखा गया। जहॉ लंबी लंबी लाईनों में लगकर युवक एवं युवतियों से लेकर बुजुर्ग महिला एवं पुरूषों ने बड़ी संख्या में लोगों ने प्रथम एवं द्वितीय डोज लगवाया गया।
नगर में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो इस हेतु नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने पी.टी.सी.ग्राउण्ड परिसर स्थित ड्राइविंग इन वैक्सीनेशन केन्द्र, विजय टाकीज तिगड्डा स्थित सेन समाज धर्मशाला बनाये गये टीकीकरण केन्द्र के साथ विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटरों पर पहुॅचकर वैक्सीन लगवाने आये नागरिकों का उत्साह वर्धन किया साथ ही टीकाकरण केन्द्र पर मौजूद स्वयं सेवी संस्थाओं के सदस्यों, क्रायसिस मैनेजमेट समिति के सदस्यों सहित अन्य नागरिकगण जो इस कार्य में सहयोग कर रहे थे उनका उत्साह वर्धन करते हुये धन्यवाद दिया।
नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार के साथ नगर दण्डाधिकारी सी.एल.वर्मा, स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ.राहुलसिंह, उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे, सहायक आयुक्त मनीष परते सहित अन्य अधिकारियों ने पी.टी.सी.ग्राउण्ड परिसर में बनाये गये ड्राईविंग इन वैक्सीनेशन केन्द्र का सायं को निरीक्षण किया और केन्द्र पर टीकाकरण कराने आये नागरिेकों को उत्साहवर्धन किया। इस केन्द्र पर सांय 6.15 बजे तक वैक्सीनेशन किया गया जिसमें लगभग 702 से अधिक लोगों ने वैक्सीनेशन कराया ।
इस टीककारण केन्द्र पर वाहन पर आये टीकाकरण कराने वालों की बड़ी संख्या में लाईन लगने लगी थी और लोगों में वैक्सीन लगवाने के प्रति काफी उत्साह देखा गया और नागरिकों ने इस केन्द्र पर की गई टीकाकरण केन्द्र की प्रशंसा की साथ ही निगमायुक्त ने भी टीकाकरण केन्द्र पर वैक्सीन लगवाने हेतु आये नागरिकों को धन्यवाद देते हुये नागरिकों की सुविधा हेतु चैतन्य अस्पताल के प्रबंधक डॉ.पी.एस.ठाकुर, डॉ लक्ष्मी ठाकुर, डॉ.श्रेया ठाकुर, डॉ.अनुराधा ठाकुर एवं शिवांगी, डॉ.लक्ष्मीशंकर वैक्सीनेटर आरती विश्वकर्मा, नंदनी यादव, शिवानी पाठक, ऑगनबाडी कार्यकर्ता विजेता श्रीवास्तव, श्वेता श्रीवास्तव, साबिया खान, किरन चौधरी एवं संध्या गौतम, करसंग्राहक राकेश यादव, सफाई दरोगा नदीम खान, राजकुमार गुप्ता सहित टीकाकरण केन्द्र पर अन्य समस्त कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।
इस दौरान नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने नागरिकों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु वैक्सीन लगवाना ही सुरक्षा कवच है जिसे हमें हर हाल में लगवाना है जिससे हमारे परिवार, पड़ोस और शहर कोरोना संक्रमण के फैलने की संभावना से मुक्त हो सकें इसलिये जिनको अभी तक वैक्सीन नहीं लग पायी है वे अपने नजदीकी केन्द्र पर जाकर वैक्सीनेशन अवष्य कराये और जिनको पहला डोज लग चुका है वह दूसरा डोज अवश्य लगवाये।
जनसंपर्क प्रभारी
नगर पालिक निगम सागर