निगमायुक्त ने सी.एम.हेल्प लाईन सहित विभागीय कार्यो की समीक्षा बैठक ली
सागर-
नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिवार ने विभागों की समीक्षा बैठक में सी.एम.हेल्प लाईन की शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण कराने को सर्वोच्च प्राथमिकता देने शहर के लीकेजों का अभियान चलाकर उन्हें सुधारने, दशहरा-दीपावली के पूर्व सदस्यों की मरम्मत नाली एवं सड़क निर्माण, पेपर ब्लाक लगाने जैसे आवश्कतानुसार कार्यो की वार्डवार सूची तैयार कर प्रस्ताव तैयार करने या पूर्व से स्वीकृत कार्य जो वर्षा के कारण ना ही हो सके थे उनको कराने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।
बैठक में उन्होंने निर्देशित किया कि वर्षा के कारण जहॉ जहॉ रोड़ क्षतिग्रस्त हो गई है या गड्डे हो गये है उनको चिन्हित कर ठीक करवाने की कार्यवाही की जावे इसके अलावा नाली, सड़क आदि के पूर्व से स्वीकृत कार्यो को कराने तथा नये कार्यो के प्रस्ताव तैयार कर उनकी टेंडर आदि की प्रक्रिया शुरू करने को कहा।
निगमायुक्त ने यह भी निर्देश दिये कि स्वच्छ सर्वेक्षण का कार्य शुरू होने के पूर्व उसकी तैयारियों से संबंधित जो भी कार्य हो उनके भी प्रस्ताव तैयार कर कराने की कार्यवाही पहले से कर ली जाये इसी प्रकार उन्होने शहर के समस्त सुलभ शौचालयों का निरीक्षण कर उनमें पायी गई कमियों की सूची बनाकर उन कार्यो को कराने की कार्यवाही करें तथा जो भी कार्य लंबित हो उनको कराने में तेजी लायी जाये।
बैठक में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत् किये जा रहे कार्य जैसे पी.एम.स्वनिधि योजना, नये समूहों का गठन, समूहों का बैंक लिकेंज, सेप और सैम जी, पी.एम.स्वनिधि के हितग्राहियों को ब्याज मुक्त राशि का डिस्बर्समेंट जैसे कार्यो में तेजी लाते हुये लक्ष्यानुसार करन के साथ ही शहर में मच्छरों की रोकथाम हेतु वार्डवार की जा रही फागिंग कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतते हुये, जिन व्यक्तियों द्वारा अपने घर के आसपास गंदगी फैलायी जाती है तो उस व्यक्ति के विरूद्व चलानी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये है।
बैठक में उन्होने उद्यान प्रभारी को निर्देशित किया कि वह प्रतिदिन सुबह पार्काे का निरीक्षण करें और उनमें कराये जाने वाले आवश्यक कार्यो की सूची बनाकर उन्हें कराये साथ पार्को की दीवारों से सटकर अतिक्रमण ना हो और अगर किन्हीं व्यक्तियों द्वारा किया गया है तो उसे तत्काल हटाया जाये।
बैठक मेें कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, सहायक आयुक्त एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजेशसिंह , सहायक आयुक्त शाजिदा कुरैशी, सहायक यंत्री रमेश चौधरी , सुधीर मिश्रा, संजय तिवारी, अधिकारी बृजेश तिवारी, सिटीमिशन मैनेजर सचिन मसीह, उपयंत्री रामाधार तिवारी, राजकुमार साहू, दिनकर शर्मा, संयम चतुर्वेदी, आयुषि श्रीवास्तव, राजसिंह, दीपक श्रीवास्तव, महादेव सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जनसंपर्क प्रभारी
नगर पालिक निगम सागर