निगमायुक्त ने निगम इंजीनियरों के साथ मेनपानी स्थित आवासीय प्रोजेक्ट के अंतर्गत किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया
कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये
सागर-
नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिवार ने निगम इंजीनियरों और निर्माण एंजेसी के अधिकारियों के साथ मेनपानी स्थित प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत आवासीय प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया और संबंधित निर्माण एंजेसी के अधिकारी / कर्मचारियों को अलग-अलग कार्यो हेतु अलग-अलग टीमें लगाकर कार्य की गति में तेजी लाने के निर्देश दिये।
निगमायुक्त ने कहा कि आवासीय परिसर में गेट का निर्माण तथा गेट से अवासों तक बन रहे पहुॅच मार्ग के कार्य को देखा और निर्देशित किया कि सड़क के बीच में डिवाईडर बनना है उसी के साथ स्ट्रीट लाईट के पोल और उसमें लाईट भी लगा दी जाये ताकि बाद में सड़क को खोदना ना पड़े इसी प्रकार एल.आई.जी ब्लाक के भूतल पर और फ्लेटों के चारों ओर सफाई और गड!्डो को समतलीकरण करने की कार्यवाही की जाये इसी प्रकार बगीचे को विकसित किया जाये और यह कार्य अलग-अलग 2 टीमें करें ताकि कार्य में गति आये। इसी प्रकार डुगडुगी पहाड़ी से आवासीय कालोनी के मुख्य द्वार तक जो पाईप लाईन निगम द्वारा डाली जाना है उसके डालने हेतु कार्यवाही करने निगम इंजीनियरों के दिये तत्पश्चात् गेट से आवासीय परिसर में बनायी गई 5 लाख लीटर की पानी टंकी तक पाईप लाईन निर्माण एंजेसी द्वारा डाली जायेगी जिसको भी शीघ्र बिछाने हेतु उन्होने निर्माण एंजेसी को निर्देष््रा दिये।
इस निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, सहायक यंत्री सुधीर मिश्रा, उपयंत्री दिनकर शर्मा के साथ निर्माण एंजेसी के अधिकारी उपस्थित थे।
जनसंपर्क प्रभारी
नगर पालिक निगम सागर