कांग्रेस नेता “कमलेश साहू” ने किया अनोखा विरोध प्रदर्शन “गुलाब का फूल और मिठाई” खिलाकर आभार जताया
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=F45hEGciiA0[/embedyt]
सागर। कल रहली विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता कमलेश साहू का जन्मदिन था उनके समर्थकों ने नगर में कुछ फ्लेक्स लगाए थे नेता कमलेश साहू ने बताया कि फ्लेक्सों को कल नगर पालिका प्रशासन ने रात्रि करीब 8:00 बजे निकालना शुरू कर दिया और पुलिस भी बुला ली पूछने पर उन्होंने कहा कि तहसीलदार महोदय के आदेश पर ये फ्लेक्स निकाले जा रहे हैं, आज यह जानकारी प्राप्त हुई की मेरे भतीजों पर नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा थाना गढ़ाकोटा में शासकीय काम में बाधा डाले जाने की एफ आई आर दर्ज कराई गई है आगे उन्होंने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अपने भतीजों की झूठी रिपोर्ट लिखाये जाने की बात को लेकर नगर पालिका पहुंचकर कर्मचारियों को एवं नगर पालिका सीएमओ को आप के फूल भेंट किए और मिठाई खिलाई और आभार जताया तथा तहसील पहुंचकर माननीय तहसीलदार महोदय को गुलाब के फूल और मीठा खिला कर धन्यवाद और आभार ज्ञापित किया , साथ ही गढ़ाकोटा थाना प्रभारी महोदय एवं अन्य पुलिसकर्मियों को गुलाब के फूल भेंट कर मीठा खिला कर धन्यवाद दिया,
2018 में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे युवा कांग्रेस नेता कमलेश साहू ने बताया की रहली क्षेत्र में झूठी F.I.R. होने का सिलसिला वर्षो से जारी है, रहली क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के नेता , कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर एवं आम जनता पर झूठे मामले बनवा कर ही अपनी राजनीति चमकाते रहे हैं इस बात को लेकर कमलेश साहू ने झूठे प्रकरण दर्ज किए जाने पर एक नया तरीका प्रारंभ किया है , थाना तहसील और नगर पालिका में पहुंचकर गुलाब का फूल और मिठाई खिलाकर धन्यवाद आभार ज्ञापित किया है।