आपकी शिक्षा आपके द्वार और अकादमिक गुणवत्ता के लिए प्रतिबद्ध– प्रो दिवाकर सिंह राजपूत
सागर–
आपकी शिक्षा आपके द्वार” के अंतर्गत मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र सागर से संबद्ध शासकीय महाविद्यालयों में नवीन अध्ययन केन्द्रों की ऑनलाइन मीटिंग सम्पन्न हुई।
मध्यप्रदेश शासन की मंशा– सबके लिए सुलभ हो शिक्षा — “आपकी शिक्षा, आपके द्वार” योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों को मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय भोपाल और उच्च शिक्षा विभाग को मप्र भोज मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केन्द्रों के रूप में जोड़ा जा रहा है। इसी दिशा में क्षेत्रीय केंद्र सागर के अंतर्गत नवीन अध्ययन केन्द्रों के रूप में सम्मिलित/ सम्बद्ध किये गये विभिन्न शासकीय महाविद्यालयों की ऑनलाइन मीटिंग कुलसचिव डाॅ एल एस सोलंकी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जयन्त सोनवलकर के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। क्षेत्रीय केंद्र सागर के क्षेत्रीय निर्देशक प्रो दिवाकर सिंह राजपूत ने प्राचार्यों/केंद्राध्यक्ष एवं समन्वयकों को संबंधित नियमों की जानकारी और दिशा निर्देश से अवगत कराते हुए नियमानुसार सहभागिता/सहयोग का आवाहन किया। अध्ययन केन्द्र अधिकारियों ने अपनी जिज्ञासायें रखी, जिनका समाधान कुलसचिव डाॅ एल एस सोलंकी और रीजनल डायरेक्टर प्रो दिवाकर सिंह राजपूत ने किया। शासकीय महाविद्यालय बीना के प्राचार्य डॉ एम एल सोनी ने आभार व्यक्त किया। सागर क्षेत्रीय केंद्र से सम्बद्ध सागर, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर एवं निवाडी जिले के नवीन अध्ययन केन्द्रों के अधिकारियों ने ऑनलाइन सहभागिता की।