कमिष्नर शुक्ला ने कृषकों के प्रक्षेत्र में उद्यानिकी गतिविधियां देखीं, किसानों से चर्चा की
खेतों में मल्चिंग, ड्रिप सिंचाई, रैनगन और शेडनेट का अवलोकन
आने वाला समय उद्यानिकी फसलों का है,
सागर
आयुक्त सागर संभाग मुकेश शुक्ला द्वारा विकासखण्ड सागर के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर उद्यानिकी गतिविधियों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने ग्राम बेरखड़ी गुरू, ग्राम तिली, चनाटोरिया और पथरिया जाट में कृषकों के प्रक्षेत्र का भ्रमण किया । इस अवसर पर संयुक्त संचालक उद्यान शषिकांत रेजा और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
ग्राम बेरखेड़ी गुरू के उन्नत कृषक भगोनी पटेल के प्रक्षेत्र पर जाकर हाईटेक खेती फसलों का अवलोकन किया। जिसमें 6 एकड़ में मल्चिंग एवं 7 एकड़ में ड्रिप सिंचाई देखी। जिसमें किसान द्वारा गोभी 7 एकड़, शिमला मिर्च 2 एकड, मिर्च तथा बेगन एवं टमाटर 2-2 एकड़ में फसलें लगाई गई हैं।
ग्राम तिली में कबीरदास चौरसिया और चिंतामन चौरसिया के यहां पान बरेजा में 500-500 आरए में लगाये गये पान की खेती देखी तथा कृषकों से चर्चा की। कृषकों द्वारा बताया गया एक बरेजा से एक सीजन में एक लाख रूपये तक की आमदनी हो जाती है। बरेजा में एक बार लगाई गई पान फसल तीन साल तक चलती है । इन बरेजों के लगाने में उद्यानिकी विभाग से अनुदान सहायता भी प्राप्त हुई है ।
चनाटोरिया के संदीप दुबे के प्रक्षेत्र पर स्थापित 4000 वर्ग मी. में शेडनेट हाऊस का अवलोकन किया। कृषक ने बताया कि इसे स्थापित करने में 35 लाख रूपये की लागत आई। जिसमें 17 लाख 50 हजार रूपये अनुदान सहायता उद्यानिकी विभाग से प्राप्त हुई। कृषक के द्वारा 50 नर्सरी बेड में खरीफ प्याज का रोपा तैयार किया गया था जिससे दो माह में रूपये 3 लाख रूपये की आय होगी। इसके पूर्व भी कृषक द्वारा शेडनेट में खीरा की फसल लगाकर रूपये 2 लाख की आमदनी प्राप्त की गई थी।
ग्राम पथरिया जाट में किसान किसन यादव के प्रक्षेत्र पर स्थापित प्याज भण्डारगृह 50 मीट्रिक टन का आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया गया। कृषक द्वारा बताया गया कि इसकी लागत 3 लाख 50 हजार रूपये लागत आई। जिसमें 50 प्रतिशत अनुदान राशि एक लाख 75 हजार रूपये उद्यानिकी विभाग द्वारा सहायता के रूप में प्राप्त हुई । कृषक द्वारा बताया गया कि वर्षात के मौसम में प्याज का स्टोर करके 80 हजार रूपये की अतिरिक्त आमदनी पिछले वर्ष ली गई । इस वर्ष प्याज का अच्छा दाम 20 रूपये प्रति किलो मिलने से इस वर्ष भण्डारण नहीं किया गया ।
ग्राम बेरखेरी गुरू में आयुक्त शुक्ला द्वारा कृषकों के बीच चौपाल लगाकर उद्यानिकी गतिविधियों पर कृषकों से चर्चा की गई । इस अवसर पर संयुक्त संचालक उद्यान शशिकांत रेजा एवं विकासखण्ड के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।