कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने
फुल ड्रेस रिहर्सल परेड की ली सलामी
सागर
कलेक्टर श्री दीपक सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ने प्रति वर्ष अनुसार 15 अगस्त के 2 दिन पूर्व फुल ड्रेस रिहर्सल परेड की पीटीसी परेड ग्राउंड पर सलामी ली। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ,नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, सिटी मजिस्ट्रेट श्री सीएल वर्मा अनुविभागीय अधिकारी श्री पवन वारिया उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे, शिक्षा अधिकारी श्री अजब सिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
फुल ड्रेस रिहर्सल परेड की सलामी कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा ली गई। फुल ड्रेस में पुलिस विभाग, होमगार्ड के जवान, एनसीसी के छात्र-छात्राएं, शौर्य दल, वन विभाग के सुरक्षा दल, महिला पुलिस आरक्षक, कोटवार दल ने कदमताल करते हुए मार्च पास्ट किया।
सलामी के पश्चात कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने निर्देश दिए कि 15 अगस्त को कोविड गाइडलाइन पालन किया जावे और सभी कार्य निर्धारित समय पर संपन्न हो । कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि परेड ग्राउंड स्थल पर स्वास्थ विभाग द्वारा सैनिटाइजर ,मास्क एवं डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ सहित एंबुलेंस की व्यवस्था की जावे।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह होंगे। मंत्री श्री सिंह ध्वजारोहण करने के पश्चात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का संदेश वाचन करेंगे एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों का सम्मान भी करेंगे। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि पंद्रह अगस्त पर स्कूली बच्चे शामिल नहीं होंगे।