सिविल लाईन पुलिस ने बुलेट मोटर साइकिल से लूट की 2 वारदातें करने वाले आरोपियो को किया गिरप्‍तार

सिविल लाईन पुलिस ने बुलेट मो0सा0 से लूट की 2 वारदातें करने वाले   आरोपियो को किया गिरप्‍तार, लूटा गया मशरूका बरामद

दिनांक 14.08.2021 को फरियादी दशरथ पिता पंचम सिंह राजपूत उम्र 40 साल निवासी संतरविदास वार्ड मोतीनगर सागर द्वारा एक लिखित आवेदन थाना पर इस आशय का प्रस्तुत किया गया कि दिनाक 13,08.2021 की रात्रि करीब 10:40 बजे अज्ञात काली बुलट बिना नंबर की मोटर साईकिल पर सवार दो अज्ञात आरोपियों द्वारा मारपीट करते हये मेरे 5000/रूपये से भरा पर्स छुड़ा लिया गया है।   उक्‍त आवेदन पर थाना सिविल लाईन मे अपराध कमाक 150/21 धारा 341,394,294 ताहि. का प्रकरण पजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं दिनांक 18.08.2021 को फरियादी शैलेष ठाकुर पिता बहादुर उम्र 22 साल निवासी समनापुर कला थाना रहली द्वारा थाना पर आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि दिनांक 13.08.2021 की रात्रि करीब 11:15 बजे अज्ञात काली बुलट बिना नबर की मोटर साइकिल पर सवार दो अज्ञात आरोपियों द्वारा मारपीट करते हये मेरे 3500/रुपये से भरा पर्स एवं मोटर साइकिल टीव्हीएस स्पोर्टस कमांक एमपी.15 एमजे.4223 छुडा कर ले गये हैं एवं जान मारने की धमकी देने पर भय के कारण तत्समय थाना न आकर आज दिनांक को थाना सिविल लाईन मे अपराध क्र0 152/21 धारा 341,394,294,506 ताहि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

चूकि दोनों अपराध में अज्ञात काले रंग की बुलट सवारों द्वारा एक तरीके से घटना घटित की गई मामला गंभीर होने से व आरोपी अज्ञात होने से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जो श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर श्री अतुल सिंह के आदेशानुसार अति.पुलिस अधीक्षक महोदय सागर श्री विक्रम सिंह के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया सुश्री प्रिया सिंह के नेतृत्व में टीग गठित कर अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु निर्देश दिये गये। निर्देशों के पालन में दौरान विवेचना आरोपियों की तलाश फरियादिगणों द्वारा बताये गये हुलिया एवं बगैर नंबर की काली बुलट को आधार बनाते हुये विश्वशनीय गुखबिरों को लगाया गया एवं साक्षीयों के बताये गये कथनों के आधार पर जांच की जाकर आस पास के सीसीटीव्ही फुटेज तलाश कर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई व तलाश दौरान आरोपी वारिस चढ़ार व अक्षय उर्फ रोहित पवार से पूछताछ दौरान अपराध कारित करना स्वीकार करने पर दिनांक 20.08.2021 को गिरफ्तार किया जाकर घटना में प्रयुक्त काले रंग की बगैर नंबर की बुलट व लूटा गया माल मशरूका जप्त किया गया।

तरीका-ए-बारदात:- आरोपीयों के द्वारा बिना नंबर की बुलट का उपयोग कर देर शाम रात्रि के समय

आम रोड पर अकेला व्यक्ति देख कर मोटर साईकिल सामने अड़ाकर ,मारपीट कर रूपये-पैसे व मोटर साईकिल छीन कर भाग जाना।

गिरफ्तार आरोपी:- 1.वारिस पिता स्व.हीरालाल चढार उम्र 24 साल निवासी ग्राम उदयपुरा तिवारी

थाना सुरखी हाल अंकित यादव के मकान में किराये का कमरा तहसीली गोपालगंज सागर

2.अक्षय उर्फ रोहित पवार पिता संतोष पवार उग्र 23 साल निवासी ग्राम सिरोंजा पशु आहार केंद्र के पास सिरोजा थाना सिविल लाईन सागर

जप्तशुदा मशरूका.-1 घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की काले रंग की बुलट एवं दो हजार रूपये नगद

2.लूटी हुई मोटर साईकिल टीव्हीएस स्पोर्टस क्रमांक एम.पी.15 एमजे.4223

टीम का सराहनीय योगदानः- निरी0 अनुपमा शर्मा, सउनि राजपाल सिंह, प्रआर बृजेश शर्मा, आर, सचित गुप्ता एवं प्रिंस जोशी, अमित पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top