कलेक्टर एवं निगमायुक्त के निर्देशाुनसार
बिना मास्क लगाये शहर में घूमने वालों के विरूद्व चालानी कार्यवाही की गई
सागर
कलेक्टर दीपकसिंह एवं नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार के निर्देषानुसार उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे एवं राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी सहित कर्मचारियों द्वारा बिना मास्क लगाये शहर में घूमने वाले 25 वाहन चालकों के विरूद्व चालानी कार्यवाही की गई और उन्हें समझाईस दी गई कि संभावित कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को रोकने हेतु आवष्यक रूप से मास्क लगाये और सोषल डिस्टेसिंग का पालन अवष्य करें।
इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर ना आने पाये इसके लिये हम सभी को मिलकर प्रयास करना बहुत जरूरी है इसलिये घर से निकलते समय चेहरे पर मास्क लगाये और बात करते समय आपस मंे दूरी बनाये रखें तथा हाथों को अच्छी तरह से धोये तथा कोरोना की गाईड लाईन का पालन करें और वैक्सीन अवष्य लगवाये।