एनसीसी ग्रुप कमाण्डर द्वारा बालिका बटालियन का वार्षिक निरीक्षण
सागर-
ब्रिगेडियर एसएस बक्सी, ग्रुप कमाण्डर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय सागर द्वारा आज मध्यप्रदेष बालिका बटालियन-7 एनसीसी, सागर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ब्रिगेडियर का एनसीसी कैडेटो ने उत्कृष्ट गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जो बहुत ही प्रशंसनीय रहा।
इस दौरान ब्रिगेडियर ने कार्यालय मध्यप्रदेष बालिका बटालियन-7 एनसीसी, सागर के क्रियाकलापों की प्रषंसा की। उन्होंने बालिका बटालियन को उत्कृष्ट श्रेणी देकर प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान कमान् अधिकारी कर्नल एस0 गणपति ने नए आये कमान अधिकारी कर्नल आदित्य जे0 पाल एवं समस्त स्टाफ का परिचय कराया।
वार्षिक निरीक्षण के दौरन कार्यालय में उपस्थित एडम आफीसर ए0 एन0 ओ0 एवं कैडेटों से परिचय कराया। इसी दौरान ब्रिगेडियर एस०एस० बक्सी द्वारा ए0 एन0 ओ0 एवं कैडेटो का मार्गदर्शन कर कैडेटों के उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा की एवं कैडेट्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।