कलेक्टर ने संजीवनी आश्रम पहुंचकर मौजूद बच्चियों से बंधवाई राखी
सागर –
रक्षाबंधन के त्यौहार पर जहां लोग सुबह सवेरे अपनी अपनी बहनों से राखी बंधवाते है, वहीं कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने रक्षाबंधन पर सबसे पहले संजीवनी अनाथ आश्रम पहुंच कर वहां मौजूद बच्चियों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। इस अवसर पर आकाश सिंह राजपूत, सामाजिक न्याय अधिकारी श्री राजेश पटेरिया भी मौजूद थे।
कलेक्टर दीपक सिंह द्वारा धूमधाम से संजीवनी अनाथ आश्रम में रक्षाबंधन का त्यौहार मना कर अनाथ बच्चियों से राखी बंधवाई तथा उनको उपहार दिए। कलेक्टर दीपक सिंह ने इन बच्चियों की रक्षा करने का एवं हर सँभव मदद करने को कहा।
श्री आकाश सिंह राजपूत ने इन बच्चियों को ढेर सारा प्यार दुलार करते हुए जीवन भर उनका ख्याल रखने का वादा किया।