लक्ष्य के मुताबिक समय सीमा में किए जाएं विकास कार्य, विस्तार से हुई चर्चा जिला पंचायत सीईओ ने ली बैठक
सागर । राहतगढ़ जनपद पंचायत सभागार में जिला पंचायत सीईओ डॉ इच्छित गढ़पाले ने जनपद क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों के सचिव व रोजगार सहायकों की समीक्षा बैठक ली जिसमें , विभिन्न विकास व निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस दौरान उन्होंने पंचायतों में प्रस्तावित एवं निर्माणाधीन विकास व निर्माण कार्य मनरेगा योजना स्वच्छता अभियान शौचालय निर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना लेबर बजट सीएम हेल्पलाइन जलसरंक्षण स्ट्रक्चर पौधारोपण आयुष्मान कार्ड आदि से सम्बंधित कार्यों की समीक्षा की एवं सभी को लक्ष्यानुसार समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया, बैठक शाम 5 बजे से 8 बजे तक चली एक एक पंचायत पर विस्तार से चर्चा हुई, बैठक में जनपद सीईओ एसके प्रजापति एई सुरेंद्रसिंह दांगी एपीओ आरएल नामदेव मनरेगा प्रभारी सतीश चौबे उपयंत्री अरविंद मिश्रा अखलेश जैन जीशान कुरैशी एसएस नरवरिया समीर सैनी सचिन दुबे देवेंद्र दुबे सहित अन्य विभागीय कर्मचारी सचिव व रोजगार सहायक शामिल हुए।