नगर विधायक एवं निगमायुक्त ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत
7 अगस्त को नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत अन्न उत्सव आयोजन को लेकर बैठक ली
सागर
नगर विधायक शैलेन्द्र जैन एवं नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार द्वारा जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी बायकर, उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे की उपस्थिति में जवाहरगंज एवं रामपुरा वार्डो के क्रायसिस मैनेजमेंट के सदस्यों की बैठक लेकर उनसें
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत 7 अगस्त से प्रारंभ हो रहे अन्न उत्सव के आयोजन के संबंध में चर्चा की। जिसमें तय किया गया कि जवाहरगंज, रामपुरा, परकोटा और कटरा वार्ड के राशन की उचित मूल्य के हितग्राहियों को चिन्हित कर उन्हें पं.मोतीलाल स्कूल के सामने आयोजित कार्यक्रम में सांकेतिक रूप से लगभग 200 हितग्राहियों को राशन का वितरण किया जायेगा साथ ही मान.प्रधानमंत्री जी एवं मान.मुख्यमंत्री जी का वर्चुअल प्रसारण देखने की व्यवस्था हेतु एल.ई.डी की व्यवस्था की जावे। बैठक में विधायक जैन ने कहा कि कार्यक्रम को उत्सव के रूप में पूरे शहर में प्रत्येक शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर मनाया जाय साथ ही प्रत्येक दुकान पर मान.प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन को देखने एवं सुनने हेतु एल.ई.डी.की व्यवस्था सहित हितग्राहियों को बैठने हेतु व्यवस्था भी की जाय।
बैठक में निगमायुक्त अहिरवार ने नगर की सभी उचित मूल्य की दुकानों पर कार्यक्रम की निगरानी हेतु एक-एक नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी को बनाया गया है साथ ही उचित मूल्य की दुकान के प्रबंधक दिये गये निर्देशानुसार आवश्यक तैयारियां 5 अगस्त तक पूरी कर लंे और जिन हितग्राहियों को सांकेतिक रूप से बुलाया जाना है उन्हें सूचना पूर्व से दें ताकि वे समय पर आ सकें। यह कार्यक्रम उत्सव के रूप में मनाया जाय लेकिन कोविड-19 के नियमों का विशेष पालन किया जाय।