रोजगार मेले में 511 युवाओं को मिला रोजगार
सागर -
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के अन्तर्गत सागर जिले में कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देशानुसार अधिकाधिक शिक्षित बेरोजगार आवेदकों को वैतनिक रोजगार में स्थापित कराने हेतु आज बस स्टैण्ड के पास एम.एल.बी. स्कूल-एक में जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया गया।
जिला रोजगार कार्यालय के उप संचालक डा एमके नागवंशी ने बताया कि मेले में मध्यप्रदेश सहित अन्य प्रदेश की 19 कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा उपस्थित युवाओं का साक्षात्कर ले कर वैतनिक रोजगार हेतु चयनित किया गया। जिसमें 1579 कुल पंजीयन कराये गए। जिसमें 1266 पुरूष एवं 313 महिला आवेदक शामिल हैं। रोजगार मेले में कुल 511 युवाओं का चयन किया गया। जिसमें 436 पुरूष एवं 75 महिला शामिल है।