गढ़ाकोटा पहुंचे कलेक्टर ने किया निर्माणाधीन सिविल अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण
50 बिस्तरीय अस्पताल होगा शीघ्र ही तैयार
सागर –
बुधवार को कलेक्टर श्री दीपक सिंह गढ़ाकोटा पहुंचे और वहां बन रही सिविल अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि, यहां 50 बिस्तरी अत्याधुनिक अस्पताल तैयार की जा रही है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि, सिविल अस्पताल के समस्त निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण होने चाहिए। यहां चिकित्सकीय आवश्यकताओं की दृष्टि से समस्त सुविधाएं उपस्थित हो यह सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि, कोरोना महामारी की प्रथम एवं द्वितीय लहर में हम सभी ने अस्पतालों, डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ की आवश्यकता को नजदीक से समझा है। गढ़ाकोटा में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह निर्माणाधीन अस्पताल भी भविष्य में समस्त रहवासियों को आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने में सक्षम होगी।
निरीक्षण के दौरान रहली अनुविभागीय अधिकारी श्री जितेंद्र पटेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध, ईई पीडब्ल्यूडी श्री जयसवाल, तहसीलदार श्री कुलदीप पाराशर, खंड चिकित्सा अधिकारी आदि मौजूद थे।