शराब दुकान के मैनेजर को चाकू अड़ाकर लूट लिए 3 लोगो ने 2 लाख रुपए
मप्र: सागर के बहेरिया थाना क्षेत्र के ग्राम केरबना रोड में मंगलवार की दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने शराब दुकान के गद्दीदार के साथ मारपीट कर उससे करीब दो लाख रुपए लूट लिया मारपीट में उसे चोटें भी आई हैं। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर मामला कायम कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। बहेरिया थाना प्रभारी गौरव तिवारी ने बताया कि तिलकगंज निवासी नारायण साहू कर्रापुर देशी शराब दुकान के गद्दीदार हैं मंगलवार की दोपहर वह स्कूटी से ग्राम केरबना की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में बाइक पर सवार तीन युवकों ने उन्हें रोका और चाकू दिखाकर उनसे मारपीट की लुटेरों ने नारायण साहू के पास रखे 1 लाख 99 हजार रुपए लूट लिया और ग्राम बहेरिया की ओर भाग गए लूट की सूचना पुलिस को दी गई। फिलहाल घटना के बाद से नारायण पुलिस को आरोपियों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है आसपास लगे सीसीटीबी फुटेज को भी खंगाले जा रहा है पुलिस ने बताया आरोपी जल्द गिरफ्त में होंगे ।