समूह की महिलाओं को नर्सरी तकनीक पर दिया गया साप्ताहिक प्रशिक्षण
सागर-
सागर जिले के विकासखंड जैसीनगर अंतर्गत आने वाली ग्राम मोहारा स्थित शासकीय संजय निकुंज नर्सरी मोहारा में स्व सहायता समूहों की मांग पर साप्ताहिक प्रशिक्षण नर्सरी तकनीक पर समूह की महिलाओं को कोरोना गाइडलाइन के साथ दिया गया। प्रशिक्षण प्राप्त कर स्व सहायता समूह की महिलाएं नर्सरी व्यवसाय अपनाकर अपनी आय में वृद्धि करेगी एवं आत्मनिर्भर बनेंगी।
प्रशिक्षण में ग्राम मोहारा के जय संतोषी मां स्व सहायता समूह एवं हरियाली स्व सहायता समूह की महिलाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण में उद्यान अधीक्षक मोहारा एवं नर्सरी स्टाफ द्वारा समूह की महिलाओं को नर्सरी में पौधा उत्पादन, बडिंग, ग्राफ्टिंग, नर्सरी में बीज बोने, नर्सरी बेड बनाने का गहन क्रियात्मक एवं सिद्धांत प्रशिक्षण दिया गया।