यातायात को सुचारू एवं सुगम बनाने  की दृष्टि से फुटपाथ पर सामाग्री बेचने वालो के विरूद्व कार्यवाही

0
46

यातायात को सुचारू एवं सुगम बनाने  की दृष्टि से

फुटपाथ पर सामाग्री बेचने वालो के विरूद्व कार्यवाही दूसरे दिन भी जारी रही

सागर-

नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिवार के निर्देशानुसार शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के उद्देश्य से कटरा मस्जिद से विजय टाकीज तिराहा, विजय टाकीज से मस्जिद होते हुये राधा टाकीज तिराहा, राधा टाकीज तिराहा से मस्जिद होते हुये कीर्ति स्तंभ नमक मंडी तक सड़क के दोनों ओर फुटपाथ पर सामान बेचने वालों एवं दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान के सामने रोड़ पर सामग्री रखकर बेचने पर कार्यवाही दूसरे दिन भी जारी रही।

निगम उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे के साथ निगम अतिक्रमण दस्ता, पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से इन रास्तों के दोनों ओर फुटपाथ पर सामग्री रखकर बेचने वालों के विरूद्व कार्यवाही की गई जिसमें कई दुकानदारों के विरूद्व चालानी कार्यवाही भी की गई साथ ही उन्हें समझाईस दी गई कि वह सड़क पर सामान रखकर न बेचे इससे यातायात अवरूद्व होता है और फुटपाथ पर सामान बेचने वालांे को साबूलाल मार्केट में जो जगह चिन्हित की गई है वहीं जाकर अपनी सामग्री का विक्रय करें साथ ही दुकानदार भी ध्यान रखें कि अपनी दुकानों का सामान रोड़ पर कतई न रखें जिससे यातायात अवरूद्व होता है और नागरिकों को आने जाने में परेशानी होती है और यदि कोई दुकानदार अपनी दुकान के सामने सामग्री रखें पायेंगे तो उनके विरूद्व आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

इस अवसर पर राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी, अतिक्रमण प्रभारी संजय सोनी के सााथ अन्य अधिकारी कर्मचारी और पुलिस विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here